पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहन में सवार होते ही नम्बर व चालक की जानकारी परिचित को भेजें
- मौका ए सावधान
- प्रत्येक ऑटो के अंदर व कैब के बाहर लिखे होते हैं पंजीयन नम्बर व चालक का नाम और मोबाइल नम्बर
- अपराधिक घटना से बचने के लिए सावचेती बरतें
जोधपुर
Published: January 17, 2022 11:48:21 am
जोधपुर.
भगत की कोठी और पाबुपूरा क्षेत्र में गत दिनों ऑटो में सवार यात्रियों के गले दबाकर लूटपाट कर ली गई। हालांकि पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इन दोनों घटनाओं के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहन में सफर करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सावचेती बरतने की आवश्यकता है। ताकि उनके साथ कोई वारदात न हो सके। इसके लिए ऐसे वाहन में बैठते ही यात्री को उसके पंजीयन नम्बर ही नहीं बल्कि चालक का नाम व मोबाइल नम्बर की फोटो खींचकर अपने किसी परिजन या परिचित को अवश्य भेज दें। ताकि उन्हें यह पता लग सके कि आप किस पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहन में सवार हैं।
कहां लिखे होते हैं नाम-नम्बर व मोबाइल नम्बर
परिवहन विभाग के आदेश के तहत प्रत्येक ऑटो रिक्शा में ऑटो का पंजीयन नम्बर, मालिक व चालक का नाम, मोबाइल नम्बर आदि लिखना अनिवार्य है। कैब अथवा कार टैक्सी व बसों के बाहर भी यही जानकारी लिखी होती है। प्रत्येक यात्री इनकी फोटो खींच सकता है।
------------------------------------
केस : 1
क्रिकेट किट लेने आ रहे युवक से लूटपाट
11 जनवरी : बिहार में किशनगंज निवासी एजाउल हक पुत्र अमीरूद्दीन अपना क्रिकेट किट लेने के लिए जोधपुर में रहने वाले चाचा के पास आया था। ट्रेन से उतरकर उसने रेलवे स्टेशन के बाहर से ऑटो रिक्शा लिया था। भगत की कोठी क्षेत्र में सुनसान जगह में चालक ने ऑटो रोक दिया था। फिर एजाउल हक का गला दबाकर पर्स, रूपए व मोबाइल लूट लिया था। सीसीटीवी फुटेज से तलाश के बाद भगत की कोठी थाना पुलिस ने 13 जनवरी को प्रवीणसिंह पंवार को गिरफ्तार किया था।
-------------------------------------
केस : 2
वृद्ध का गला दबाकर हजारों रुपए लूटे
12 जनवरी : ऑटो चालक ने एयरपोर्ट थानान्तर्गत पाबुपूरा में ऑटो में सवार वृद्ध यात्री से लूट की थी। ऑटो में सवार होने के बाद उसे पाबुपूरा के सुनसान क्षेत्र ले जाकर गला दबा दिया था। फिर उससे हजारों रुपए लूट लिए थे। भगत की कोठी थाना पुलिस की गिरफ्त में आए ऑटो चालक ने यह वारदात भी स्वीकार की थी।
-------------------------------------
सावचेती से बच सकते हैं हादसे से
'किसी भी ऑटो या कैब या पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहन में सवार होने से पहले उसके रजिस्ट्रेशन नम्बर की फोटो जरूर ले लेनी चाहिए। फिर ऑटो में अंदर लिख चालक के नाम व मोबाइल नम्बर की फोटो भी लें। जिन्हें उसी समय अपने किसी परिचित को सेंड कर दें। ताकि कोई अनहोनी हो तो पकडऩे में आसानी रहे।Ó
प्रदीप शर्मा, थानाधिकारी, पुलिस स्टेशन भगत की कोठी।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहन में सवार होते ही नम्बर व चालक की जानकारी परिचित को भेजें
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
