script

कब तक पूरी होगी स्टेनोग्राफर की भर्ती, शपथ पत्र मांगा

locationजोधपुरPublished: Oct 15, 2019 08:51:31 pm

Submitted by:

rajesh dixit

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश के वाहन दुर्घटना दावा अधिकरणों में स्टेनोग्राफर की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के संबंध में राज्य के विधि एवं विधिक कार्य विभाग के सचिव को 4 नवंबर से पहले शपथ पत्र पेश करने के निर्देश दिए हैं।

कब तक पूरी होगी स्टेनोग्राफर की भर्ती, शपथ पत्र मांगा

कब तक पूरी होगी स्टेनोग्राफर की भर्ती, शपथ पत्र मांगा

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश के वाहन दुर्घटना दावा अधिकरणों में स्टेनोग्राफर की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के संबंध में राज्य के विधि एवं विधिक कार्य विभाग के सचिव को 4 नवंबर से पहले शपथ पत्र पेश करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांति एवं वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत लोढ़ा की खंडपीठ में जिला अभिभाषक संघ, बांसवाड़ा की ओर से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए याची के अधिवक्ता रणजीत जोशी तथा अनिल भंडारी ने खाली पदों को त्वरित भरने का आग्रह किया। अतिरिक्त महाधिवक्ता संदीप शाह ने बताया कि अधिकरणों सहित राज्य के सभी विभागों में स्टेनोग्राफर्स की भर्ती के लिए विज्ञापन पिछले साल ही जारी कर दिया गया था, लेकिन अति पिछड़ा वर्ग तथा सवर्ण आरक्षण प्रभावी होने के बाद अब नए सिरे से सभी विभागों की रिक्तियों का ब्यौरा संकलित किया जा रहा है, जिसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह भर्ती वाहन दुर्घटना दावा अधिकरणों सहित सभी विभागों के लिए की जानी है। खंडपीठ ने निर्देश दिए कि इस संबंध में राज्य के विधि एवं विधिक कार्य विभाग के सचिव का शपथ पत्र पेश किया जाए कि भर्ती प्रक्रिया कब तक पूरी कर ली जाएगी। शाह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार अस्थायी स्टोनोग्राफर नियुक्त करने के लिए स्वीकृति जारी कर चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो