शहर के पास स्थित सालावास गांव में बीते एक वर्ष में 65 ग्रामीणों ने अपना जन्मदिन गौशाला में मना कर गायों के चारे व पानी के लिए 7 लाख रुपए का दान दिया है। ग्रामीणों ने अपना जन्मदिन जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की जन्मदिन मनाओ पुण्य कमाओ योजना के अंतर्गत मनाया। दरअसल विश्वविद्यालय ने सालावास गांव को विकास के लिए गोद लिया था और 3 फरवरी 2021 को इस योजना की शुरुआत की। बीते 1 वर्ष में बच्चे से लेकर बूढ़े तक युवा से लेकर महिला तक ने अपना जन्मदिन गौशाला में मनाकर अपनी श्रद्धा अनुसार गायों के लिए दान किया। न्यूनतम 5000 से लेकर अधिकतम 1 लाख रुपए तक दान किए गए हैं। एक बार ऐसा भी समय आया जब एक साथ गांव की तीन पीढिय़ों की ओर से यहां जन्मदिन मनाया गया। राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से हाल ही में आयोजित दीक्षांत समारोह में भी इस योजना की प्रशंसा की गई। योजना के अंतर्गत जन्मदिन मनाने वाले ग्रामीण को साफा, माला और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाता है।