scriptहवा से बढ़ी ठिठुरन, माउंट आबू में पारा 6 डिग्री | Wind chills, mercury 6 degrees in Mount Abu | Patrika News
जोधपुर

हवा से बढ़ी ठिठुरन, माउंट आबू में पारा 6 डिग्री

-आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट के संकेत

जोधपुरDec 08, 2019 / 02:10 am

jitendra Rajpurohit

हवा से बढ़ी ठिठुरन, माउंट आबू में पारा 6 डिग्री

हवा से बढ़ी ठिठुरन, माउंट आबू में पारा 6 डिग्री

जोधपुर. गत कई दिनों से बादल छाए रहने के बाद मौसम खुलने से हवा चलने से शनिवार को सर्दी का असर ज्यादा रहा। पर्वतीय स्थल माउंट आबू में तापमान जहां 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शेखावटी अंचल के सीकर में तापमान 5 और चूरू में 5.7 डिग्री तक गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट आ सकती है, जिससे सर्दी का असर बढ़ेगा।
सूर्यनगरी में सुबह से ही 2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्वी ठंडी हवा के झोंके चल रहे थे। हवा में अत्यधिक नमी के कारण लोगों को सर्दी का एहसास अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह लोग धूप का सेवन करते देखे गए। दिन चढऩे के के बाद चटक धूप निकली। जिले के ग्रामीण हिस्सों में अधिक ठंड रही। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 10.1 और अधिकतम 24.4 डिग्री रहा। बाड़मेर में रात का पारा 11.5 और दिन का 26.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Home / Jodhpur / हवा से बढ़ी ठिठुरन, माउंट आबू में पारा 6 डिग्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो