scriptछुट्टी पर गई सर्दी | winter on leave | Patrika News

छुट्टी पर गई सर्दी

locationजोधपुरPublished: Nov 22, 2018 08:39:33 pm

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

-दिन और रात के तापमान में गिरावट, लेकिन सर्दी के असर में कोई खास बदलाव नहीं

winter on leave

छुट्टी पर गई सर्दी

जोधपुर. संभाग के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को रात और दिन के तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई लेकिन सर्दी के असर में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला। देर रात और अलसुबह मौसम में ठण्डक घुली रही। दिन सामान्य रहा। माउंट आबू और चूरू में पारा 10 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने तापमान में मामूली उतार चढ़ाव के संकेत दिए हैं।
सूर्यनगरी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान कल की तुलना में करीब एक डिग्री गिरकर 17.7 डिग्री सेल्सियस मापा गया। सुबह-सुबह सर्दी रही। धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य होता गया। दिन का तापमान 32.5 डिग्री रहा जो कल की तुलना में एक डिग्री से अधिक कम था। दिन ढलने के बाद गुलाबी सर्दी का असर बढऩे लगा। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी सुबह और रात का सर्दी का मौसम रहा।
बाड़मेर और जैसलमेर के तापमान में भी उतार चढ़ाव बना रहा। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 16.3 व अधिकतम 32.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बाड़मेर में रात का पारा 18 व दिन का 34.5 डिग्री रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो