जोधपुर

खाते से निकाले दस हजार रुपए

रातानाडा थानान्तर्गत एयरफोर्स स्टेशन क्षेत्र का मामला

जोधपुरAug 31, 2019 / 12:29 am

jitendra Rajpurohit

खाते से निकाले दस हजार रुपए

जोधपुर. रातानाडा थानान्तर्गत एयरफोर्स स्टेशन क्षेत्र के एमइएस क्वार्टर में एक व्यक्ति के खाते से दस हजार रुपए निकाल लिए गए। पुलिस के अनुसार मूलत: जयपुर हाल एमइएस क्वार्टर निवासी राकेश कुमार पुत्र रामकिशोर मीणा के पंजाब नेशनल बैंक में खाते से गत 27 अगस्त को एमटीएम के मार्फत पांच-पांच हजार रुपए निकाल लिए गए। पता लगा तो वह बैंक और फिर पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
दूसरी तरफ, मण्डलनाथ में निजी कॉलेज निवासी अतुल सांखला ने करवड़ थाने में इलेक्ट्रोनिक्स कम्पनी के डायरेक्टर और स्थानीय शोरूम संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि अतुल ने मई में फ्रिज ठीक कराने के लिए कम्पनी के कस्टमर केयर सर्विस सेंटर पर कॉल किया था। तब एक मैकेनिक उसके घर आया था और फ्रिज दुरुस्त करने का बताकर 4380 रुपए ले लिए। जबकि फ्रिज दुरुस्त ही नहीं हुआ था। उसने कई बार कस्टर केयर सर्विस सेंटर पर कॉल किए, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.