हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर की कमान संभाल सकती है महिला पायलट
जोधपुरPublished: Oct 13, 2022 05:01:47 pm
वायुसेना बना रही योजना, जोधपुर में तैनात है एलसीएच


हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर की कमान संभाल सकती है महिला पायलट
जोधपुर. जोधपुर एयरबेस (jodhpur airbase) में तैनात हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर (LCH) 'प्रचंड' की कमान अब महिला पायलट भी संभाल सकती है। क्योंकि, महिला पायलट भी एलसीएच उड़ाने में सक्षम है। इसके लिए वायुसेना (IAF) योजना बना रही है। यदि महिला पायलट को यह अवसर दिया जाता है तो उनकी कामयाबी का यह एक और कदम होगा। सामरिक दृष्टि से हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर की तैनातगी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह हर परिस्थिति में दुश्मन को मात दे सकता है। दुश्मन के रडार को चकमा देने और हर मौसम में लड़ने में सक्षम है। वायुसेना अधिकारियों का कहना है कि एलसीएच बेहतरीन हेलिकॉप्टर है। इसे महिला पायलट भी उड़ा सकती है।