scriptआसाराम को सजा मिलते ही अब इस महिला ने दिया बयान, आश्रम के माहौल का किया खुलासा | woman sarpanch statement on asaram matter | Patrika News

आसाराम को सजा मिलते ही अब इस महिला ने दिया बयान, आश्रम के माहौल का किया खुलासा

locationजोधपुरPublished: Apr 25, 2018 12:34:40 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आसाराम दोषी करार, अन्य दो आरोपी बरी
 

verdict on asaram rape case

asaram bapu in hindi, asaram bapu latest news rajasthan patrika, Asaram, asaram in jodhpur court, asaram in jodhpur jail, asaram rape case, hearing of asaram, jodhpur news

जोधपुर . अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में चार साल सात माह से जोधपुर जेल में बंद आसाराम व उसके चार अन्य सेवादारों को बुधवार को फैसला आखिरकार आ ही गया। इस हाईप्रोफाइल केस में जेल में विशेष कोर्ट बनाया गया था। जिसके बैरक नम्बर दो में बने कोर्ट में सुबह न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने फैसला सुनाया। इसमें मुख्य आरोपी आसाराम को दोषी करार दिया गया है। इसके साथ ही अन्य तीन आरोपियों पर भी दोष सिद्ध हुए हैं। वहीं अन्य दो को बरी हुए हैं। इस फैसले के आने के बाद पीडि़त पक्ष के परिवार ने राहत की सांस ली है। इसके दूसरी तरफ आसाराम के समर्थक निराश है। दोषी करार किए जाने के कोर्ट के फैसले से आसाराम तनाव में आ गए हैं। वहीं आसाराम मामले की मॉनिटरिंग करने वाले तत्कालीन डीसीपी पश्चिम व वर्तमान में पुलिस अधीक्षक एसीबी अजयपाल लाम्बा ने भी एक संदेश जारी कर न्यायप्रणाली को धन्यवाद दिया है। साथ ही अपने सहयोगियों को इस मामले में निष्पक्ष जांच में जुटकर लगने के लिए भी शुभकामनाएं दी हैं। हालांकि दोषी करार देने के साथ ही दोनों ही पक्षों की ओर से तीखी बहस शुरू हो गई है। इस दौरान आसाराम के वकील ने उम्र का तकाजा देते हुए सजा को कम करने की गुहार लगाई है।
इस सरपंच ने की शिकायत

आसाराम के दोषी करार दिए जाने के साथ ही कई लोगों की प्रतिक्रियाएं और बयान सामने आने लगे हैं। इस पर बड़ेला नगर सरपंच ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका घर आश्रम के पास ही स्थित है। उन्होंने कहा कि समीप ही आश्रम संचालित होने से आसपास की शांति भंग हो रही है। रात के समय भी आसाराम के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे भय का माहौल रहता है। ऐसे में आसाराम दोषी करार दिया गया है। अब उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए तो राहत मिले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो