आखिरकार 13 साल पहले अपने परिवार से बिछड़ी महिला पहुंची घर, जानिए कैसे हुआ ये चमत्कार
जोधपुरPublished: Jul 05, 2023 10:27:55 am
अधीक्षक रेखा शेखावत बताया कि यहां आने के बाद महिला के मानसिक स्तर को सुधारने का प्रयास किया गया
जोधपुर। स्थानीय नारी निकेतन में निवासरत और गत 13 वर्ष पूर्व अपने परिवार से बिछड़ी एक विमंदित महिला को संस्थान के प्रयासों से फिर से उसके परिवारवालों को सौंपा गया। गौरतलब है कि 2 मई 2012, अमरसागर गेट जैसलमेर में एक अज्ञात, असहाय, मानसिक विक्षिप्त महिला लावारिस स्थिति में पाई गई। किसी प्रकार की जानकारी न देने के कारण पुलिस ने उपखंड मजिस्ट्रेट जैसलमेर के माध्यम से इस महिला को देखभाल व उचित संरक्षण के लिए नारी निकेतन जोधपुर भिजवा दिया गया। महिला की मानसिक स्थिति सही नहीं होने से वह अपने बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बता रही थी।