script‘महिलाएं जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाकर बनें आत्मनिर्भरÓ | 'Women should become self-reliant by taking advantage of public welfar | Patrika News
जोधपुर

‘महिलाएं जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाकर बनें आत्मनिर्भरÓ

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद शिविर का समापन

जोधपुरNov 06, 2020 / 06:30 pm

Om Prakash Tailor

'महिलाएं जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाकर बनें आत्मनिर्भरÓ

‘महिलाएं जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाकर बनें आत्मनिर्भरÓ

बिलाड़ा (जोधपुर) पंचायती राज विभाग के सहयोग से राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद प्रतिनिधि प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कालाउना पंचायत मुख्यालय पर अपना एक पखवाड़े का शिविर के अंतिम दिन महिलाओ को सरकार की जनकल्याणकारी योजना के बारे मे बताया गया। सरपंच पवन कंवर उदावत ने सभी महिलाओं से कहा कि वे आगे आए और इन जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाएं। उदावत ने बताया कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने मे अपनी कई योजना चलाई जा रही है, इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। छोटे उद्योग लगाने में बैंक भी ऋण उपलब्ध करवाती है, जिससे किस्तों में महिलाएं ऋण चुका सकती हैं। ग्राम विकास अधिकारी मिश्रीलाल सिंदड़ा ने कहा कि सरकार गांवों में इन समूह के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं के आर्थिक विकास उनके आवास व्यवस्था जरूरतमंद को पेंशन वृद्धावस्था में पेंशन विकलांगों के लिए सहायता आदि उपलब्ध कराने के लिए 235 परिवारों को चिह्नित किया गया। इन्हें जल्दी ही लाभ मिलेगा। इस दौरान प्रतिनिधि शोभागसिंह राठौड़ व सहायक ओमप्रकाश देवल एवं पूर्व सरपंच गोकुल राम मेघवाल तथा ग्रामीण राजवीर सिंह डूंगरराम मोहन दास वैष्णव व राजुदास वैष्णव सहित संस्था की निरमा राजकुमारी, शीलू देवी एवं भारती मौजूद थे। निप्र

Home / Jodhpur / ‘महिलाएं जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाकर बनें आत्मनिर्भरÓ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो