जोधपुर

साल 2018 जैसा डेंगू आया 3 साल बाद

तेज सर्दी के साथ डेंगू पूरी तरह से नियंत्रण में आ जाएगा

जोधपुरOct 24, 2021 / 10:01 pm

Abhishek Bissa

साल दर साल डेंगू आंकड़ा
वर्ष-डेंगू

2016-1520
2017-190

2018-520
2019-1227

2020-9
2021- करीब 475

जोधपुर. डेंगू वायरस जोधपुर में कहर मचाए हुए हैं। गत पांच-छह सालों के आंकड़े देखे तो डेंगू की वर्तमान स्थित साल 2018 जैसी है, साल 2018 में 520 डेंगू के मामले सामने आए थे। इसी तर्ज पर डेंगू के इस बार पौने पांच सौ के करीब मामले सामने आ चुके हैं। विभाग की ओर से डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों के बावजूद डेंगू रोगियों की संख्या का ग्राफ ऊपर चढ़ता जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक में डेंगू के मामले देखे जा रहे है। सरकारी रिपोर्ट एलाइजा टेस्ट से ही पॉजिटिव आने पर कंफर्म डेंगू रोगी मान रही है, लेकिन रैपिड कार्ड टेस्ट में तो अननिगत हर रोज डेंगू मरीज सामने आ रहे हैं। चिकित्सा विभाग डेंगू को लेकर किसी प्रकार से जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रहा है।
डेंगू के बढऩे के हालात भी हर तीन साल बाद एक जैसे रहते हैं, 2016 में डेढ़ हजार केस रहे तो इसी प्रकार 2019 में 12 सौ तक केस पहुंचे थे। 2018 व 2021 में भी आंकड़ा लगभग एक जैसा सामने आ रहा है, जो 4-5 सौ मरीजों का हैं, विशेषज्ञों का कहना हैं कि तेज सर्दी के साथ डेंगू पूरी तरह से नियंत्रण में आ जाएगा।
बीते साल डेंगू कम

बीते साल जोधपुर में डेंगू के मामले महज 9 सामने आए। इस समय कोरोना संक्रमण उफान पर रहा। चिकित्सक कहते हैं कि इसे वायरस इंटरफेरेंस थ्योरी बोला जाता है, एक समय में एक वायरस ही सक्रिय रहता है। इसी के चलते अभी कोरोना मंद हैं तो डेंगू वायरस सक्रिय हो गया है।
इनका कहना हैं…

डेंगू केसेज में कमी आई है। इसी तरह जागरूकता बरतते रहे तो बीमारी पर नियंत्रण पा लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के साथ लोग भी जागरूक हो रहे हैं।
– डॉ. प्रीतमसिंह सांखला, डिप्टी सीएमएचओ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

Home / Jodhpur / साल 2018 जैसा डेंगू आया 3 साल बाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.