इसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार, विवेकानंद केंद्र, आर्ट ऑफ लिविंग, हार्टफुलनेस, आरोग्य भारती, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी, डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन, क्रीड़ा भारती, इस्कोन, पतंजलि, विद्या भारती, सन टू ह्यूमन इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मीडिया प्रभारी प्रियंका झाबक ने बताया कि 19 मुख्य स्थानों पर योग दिवस की तैयारियां की जा रही है।
यहां होगा योग उत्सव
सम्राट अशोक उधान, पाल रोड, नंदेश्वर पार्क 17 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, बड़ा गणेश पार्क 16 सेक्टर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड, काशी विश्वनाथ 5 सेक्टर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड, चौधरी भवन ज्वाला विहार, सोमानी कॉलेज प्रथम पुलिया, गीता भवन 5वी रोड़, गणगौर गार्डन सरदारपुरा, ई सेक्टर पार्क, लायंस क्लब के सामने शास्त्री नगर, गौर का मैदान चांदपोल, चैनपुरा स्टेडियम मन्डोर, मानसागर पार्क महामंदिर, मीरा गार्डन पावटा, गणेश मन्दिर पार्क रातानाडा, वीर सावरकर पार्क अभयगढ़ एयरफोर्स, रेलवे स्टेडियम रातानाडा, विवेकानंद पार्क सरस्वती नगर, सेन्ट्रल पार्क कुड़ी 2 सेक्टर, कायलाना पिकनिक स्पॉट पर एक साथ योग होगा।
सम्राट अशोक उधान, पाल रोड, नंदेश्वर पार्क 17 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, बड़ा गणेश पार्क 16 सेक्टर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड, काशी विश्वनाथ 5 सेक्टर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड, चौधरी भवन ज्वाला विहार, सोमानी कॉलेज प्रथम पुलिया, गीता भवन 5वी रोड़, गणगौर गार्डन सरदारपुरा, ई सेक्टर पार्क, लायंस क्लब के सामने शास्त्री नगर, गौर का मैदान चांदपोल, चैनपुरा स्टेडियम मन्डोर, मानसागर पार्क महामंदिर, मीरा गार्डन पावटा, गणेश मन्दिर पार्क रातानाडा, वीर सावरकर पार्क अभयगढ़ एयरफोर्स, रेलवे स्टेडियम रातानाडा, विवेकानंद पार्क सरस्वती नगर, सेन्ट्रल पार्क कुड़ी 2 सेक्टर, कायलाना पिकनिक स्पॉट पर एक साथ योग होगा।
साक्षी होंगे हजारों लोग
राजस्थान पत्रिका ने योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने की मुहिम शुरू की है। कार्यक्रम संयोजक गजेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि 19 स्थानों पर प्रात: 6 बजे योग सभी इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बनेंगे।
राजस्थान पत्रिका ने योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने की मुहिम शुरू की है। कार्यक्रम संयोजक गजेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि 19 स्थानों पर प्रात: 6 बजे योग सभी इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बनेंगे।