जोधपुर

य़ूपी की योगी सरकार डरी हुई : पायलट

 
यूपी के हाथरस कांड, प्रदेश की भाजपा पर बोले, लेकिन खुद के सलाहकार पर केस मामले में पूछने पर आगे निकले पायलट

जोधपुरOct 08, 2020 / 10:36 pm

Abhishek Bissa

य़ूपी की योगी सरकार डरी हुई : पायलट

जोधपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट राजस्थान के राजनीतिक घमासान की शांति के बाद पहली बार गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर आए। यहां उनके साथ कई विधायक व नेता भी शोक सभा में शरीक हुए। पायलट ने पूर्व विदेश मंत्री जसवंतसिंह जसोल की शोकसभा में हिस्सा लिया।
जोधपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत पायलट ने उत्तरप्रदेश के हाथरस मामले में कहा कि अपराध होने के बाद प्रशासन, पुलिस व सरकार क्या रवैया अपनाती है, उसको जनता देखती है। जिस प्रकार परिजनों को नेताओं व मीडिया से दूर रखा गया, ये सभी ने देखा। ये रवैया यूपी सरकार को डरा हुआ बताता है। वहां जिला कलक्टर से परिजनों को धमकाया । वहीं पायलट अपने मीडिया सलाहकार पर हुए केस मामले में पूछने पर आगे बढ़ गए।
ये भी कहा पायलट ने…

-केन्द्र सरकार ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी, कोई आदमनी दोगुनी हुई क्या?
-कांग्रेस अपराध, सुशासन हरेक जगह काम कर रही है। जबकि प्रदेश में भाजपा कई खंडों में बंट चुकी है।
-राजस्थान में कांग्रेस सौ प्रतिशत एकजुट है।

………………….
उनके साथ शोकसभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत, विधायक हेमाराम चौधरी,राकेश पारीक,वेद प्रकाश सोलंकी,रामनिवास गावडिय़ा,पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी, पूर्व पीसीसी सचिव करण सिंह उचियारड़ा, सेवादल के हुक्म सिंह अजीत, श्याम खीचड़, नरपत पन्नू,राणाराम नैन,विमला गुर्जर व राजेश सारस्वत सहित कई जने मौजूद थे।
मंत्री टीकाराम जूली भी हुए शोकसभा में शरीक
श्रम विभाग, कारखाना, बॉयलर्स निरीक्षण, सहकारिता, इंदिरा गांधी नहर परियोजना राज्यमंत्री टीकाराम जूली भी जसोल की शोकसभा में शरीक होने पहुंचे। उनसे सर्किट हाउस में कांग्रेस के लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई, आनंदसिंह चौहान, हरेन्द्रसिंह राठौड़, सुरेश शर्मा व अब्दुल कय्यूम लोदी सहित कई नेताओं ने मुलाकात की।

Home / Jodhpur / य़ूपी की योगी सरकार डरी हुई : पायलट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.