scriptअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर युवाओं ने विभिन्न आसन का किया प्रदर्शन | Patrika News
जोधपुर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर युवाओं ने विभिन्न आसन का किया प्रदर्शन

10 Photos
3 years ago
1/10

जोधपुर. देशभर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। ऐसे में योग दिवस पर जोधपुर के तख्तसागर से कायलाना झील में आ रहे झरने में मास्क लगे युवाओं ने योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन कर शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक संतुलन का संदेश दिया। फोटो- जेके भाटी

2/10

जोधपुर. कोरोना का कहर कम होने के बाद शहर में अनलॉक धीरे-धीरे बढऩे लगा हैं। मेहरानगढ़ की तलहटी में योग दिवस पर युवाओं ने शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक संतुलन का संदेश दिया। फोटो- जेके भाटी

3/10

जोधपुर. कोरोना का कहर कम होने के बाद शहर में अनलॉक धीरे-धीरे बढऩे लगा हैं। मेहरानगढ़ की तलहटी में योग दिवस पर युवाओं ने शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक संतुलन का संदेश दिया। फोटो- जेके भाटी

4/10

जोधपुर. देशभर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। ऐसे में योग दिवस की पूर्व संध्या पर जोधपुर के कायलाना झील के पास मास्क लगे युवाओं ने विभिन्न मुद्राओं में योगाभ्यास किया। फोटो- जेके भाटी

5/10

जोधपुर. देशभर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। ऐसे में योग दिवस की पूर्व संध्या पर जोधपुर के कायलाना झील के पास मास्क लगे युवाओं ने विभिन्न मुद्राओं में योगाभ्यास किया। फोटो- जेके भाटी

6/10

जोधपुर. देशभर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। ऐसे में योग दिवस पर जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग रोड स्थित शुगालेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी ने शीर्षासन कर भगवान से कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। फोटो- जेके भाटी

7/10

जोधपुर. शहर की मेहंदी आर्टिस्ट रेणु भदरार ने हाथों में मेंहंदी से योग की कलाकृति उकेर कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संदेश दिया।

8/10

जोधपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मेहरानगढ़ रोड पर युवाओं ने योगाभ्यास किया। फोटो- एसके मुन्ना

9/10

जोधपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मेहरानगढ़ रोड पर युवाओं ने योगाभ्यास किया। फोटो- एसके मुन्ना

10/10

जोधपुर योग दिवस पर मंडोर स्थित घोड़ा घाटी पहाड़ी की चट्टान पर योग प्रशिक्षक अरविंद जोशी एक पांव पर खड़े होकर गरुड़ आसन योग मुद्रा करते हुए। फोटो- गौतम उडेलिया

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.