scriptखाने की तलाश में निकले तीन भालू मोहल्ले में घुसे, घर के सामने देखकर लोगों ने बनाए वीडियो | 3 Bears Came village in kanker searching for food, video goes viral | Patrika News
कांकेर

खाने की तलाश में निकले तीन भालू मोहल्ले में घुसे, घर के सामने देखकर लोगों ने बनाए वीडियो

मादा भालू अपने दो बड़े बच्चों के साथ रात 9 बजे आ गए। अचानक तीन भालू सामने देख यहां से वहां लोग भागने लगे। एनएच पर कुछ देर के लिए दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही को रोक दी गई।

कांकेरAug 18, 2022 / 07:56 pm

CG Desk

खाने की तलाश में निकले तीन भालू मोहल्ले में घुसे, घर के सामने देखकर लोगों ने बनाए वीडियो

खाने की तलाश में निकले तीन भालू मोहल्ले में घुसे, घर के सामने देखकर लोगों ने बनाए वीडियो

कांकेर। एक तरफ तरबतर पानी ने लोगों को परेशान कर रखा है वही छत्तीसगढ़ के कुछ जंगल के पास के इलाकों में लगातार जंगली जानवरों का कॉलोनियों में आने से मुहल्ले वाले सहमे हुए है। बुधवार रात मादा भालू अपने दो बड़े बच्चों के साथ रात 9 बजे आ गए। अचानक तीन भालू सामने देख यहां से वहां लोग भागने लगे। एनएच पर कुछ देर के लिए दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही को रोक दी गई। सूचना पर मौके पर वन विभाग और पुलिस बल पहुंच मोर्चा संभाल लिया। तब तक तीनों भालू एनएच छोड़ नगर के मांझापारा की गलियों में पहुंच गए। कुछ देर बाद भालू वहां से निकलकर सुभाष वार्ड पहुंच गए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8d3w42

 

इस गली, उस गली होते हुए एमजी वार्ड में कुछ देर के लिए डेरा डाले हुए थे। वन विभाग की टीम मोहल्ले में किसी व्यक्ति को बाहर नहीं निकलने हिदायद दे रही थी। कांकेर रेंजर संदीप सिंह ने बताया कि रात करीब एक बजे तीनों भालू सरकारी स्कूल की बाउंड्री फांदकर अंदर चले गए। वहीं पर आराम करने लगे तो भीड़ को हटा दिया गया। करीब एक घंटे बाद दो बजे तीनों भालू पहाड़ी की तरफ चले गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो