कांकेर

उप स्वास्थ्य केंद्र में लटका ताला, इलाज के अभाव में 4 मासूमों ने तोड़ा दम

कांकेर जिले के गांव में नए डॉक्टर की नियुक्ति के इंतजार में दो माह से उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटक रहा है।

कांकेरSep 17, 2019 / 08:31 am

Akanksha Agrawal

उप स्वास्थ्य केंद्र में लटका ताला, इलाज के अभाव में 4 मासूमों ने तोड़ा दम

रायपुर. कांकेर जिले के पखांजूर के सितरम गांव में नए डॉक्टर की नियुक्ति के इंतजार में दो माह से उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटक रहा है। नक्सल प्रभावित गांव सितरम में पिछले एक महीने में इलाज के अभाव में चार मासूमों की जान जा चुकी है।

मामला मीडिया तक पहुंचा तो आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को गांव में शिविर लगाकर लोगों का इलाज किया। बता दें कि दो माह पहले सरकारी दवा नदी तट पर फेंके जाने के मामले में सितरम के डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग ने दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है।

पखांजूर बीएमओ डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि सितरम में लोगों के बीमार होने और दो बच्चों की मौत की सूचना मिली है। गांव में स्वास्थ्य शिविर के लिए टीम भेजा गया है। इससे पहले भी शिविर लगाया गया था। उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर को जल्द भेजा जाएगा।

Home / Kanker / उप स्वास्थ्य केंद्र में लटका ताला, इलाज के अभाव में 4 मासूमों ने तोड़ा दम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.