scriptनदी में अवैध रेत उत्खनन कर रहे 5 चैन माउंटेन मशीन सील, राजसात की तैयारी | 5 chain mountain machine sealing illegal sand mining in river | Patrika News

नदी में अवैध रेत उत्खनन कर रहे 5 चैन माउंटेन मशीन सील, राजसात की तैयारी

locationकांकेरPublished: Sep 30, 2019 01:41:09 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर बीती रात खनिज विभाग रायपुर की टीम, एसडीएम, खनिज विभाग व पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पांच चैन माउन्टेन मशीन पर जब्ती किया गया

नदी में अवैध रेत उत्खनन कर रहे 5 चैन माउंटेन मशीन सील, राजसात की तैयारी

नदी में अवैध रेत उत्खनन कर रहे 5 चैन माउंटेन मशीन सील, राजसात की तैयारी

बतातें चलें कि चारामा अंचल के महानदी में लम्बे समय से रेत का अवैध काला कारोबार रात के अंधेरे में चल रहा था, जिसका समाचार भी प्रमुखता से प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। इसके बाद बीती रात खनिज विभाग रायपुर सहित कांकेर जिले के खनिज विभाग, एसडीएम व पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से टीम एक के बाद एक महानदी घाट पर छापेमारी कर पांच चैन माउंटेन मशीनों को सील करके थाने और चौकी को सुपुर्द कर दिया गया। इस बड़ी कार्रवाई से हडक़ंप मचा है। इस बड़ी कार्रवाई से जहां अंचल में चर्चा का विषय बना हुआ है।

करीब एक माह से अधिक समय तक रेत का अवैध कारोबार खुलेआम यहां चलता रहा था पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। रायपुर के टीम को पहुंचने पर इस तरह की बड़ी कार्रवाई हो पाई है। इधर इस बड़ी कार्रवाई को लेकर दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर क्षेत्र के माफियाओं में हडक़म्प मचा हुआ है। बताया जा रहा कि 28 सितम्बर की रात्रि को रातभर रेत माफियाओं द्वारा चैन माउन्टेन मशीन को सील होने व कार्रवाई होने से बचाने के लिए कई तरह कोशिश किए सफल नहीं हुए।

ट्रेंडिंग वीडियो