script

ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंदा, घायलों को छोड़ नोटों का बंडल देख पैसा बटोरने में लगे लोग

locationकांकेरPublished: Sep 17, 2018 11:33:32 am

Submitted by:

Deepak Sahu

बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे के बाद नोटों का बंडल गिरते देख कुछ लोग पैसा बिनने में लगे रहे।

accident news

ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंदा, मदद करने के बजाय नोटों का बंडल देख पैसा बटोरने में लगे रहे लोग

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे के बाद लोगों की नजर वाहन पर पड़ी तो बाइक सवार के पास थैला में नोटों का बंडल रखा हुआ था, जिसे गिरते देख कुछ लोग पैसा बिनने में लगे रहे। लेकिन किसी ने मदद नहीं की। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

यह मामला रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे कांकेर की ओर जा रहे बाइक सवार दंपति को रायपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने अपनी चपेट में लिया। करीब 20 मीटर दूर तक बाइक ट्रक में फंसकर घसीट गई। इस घटना में बाइक सवार चालक का पैर बुरी तरह कुचल गया है। वहीं पीछे बाइक सवार महिला के सिर में चोटे आई है। पुलिस टीम व संजीवनी की मदद से दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

accident news

चारामा थाना क्षेत्र के आने वाले ग्राम बरकाछार निवासी कुबेर नेताम (35) रविवार को अपनी बाइक क्रमांक सीजी 05 एल 0914 में अपनी पत्नी निरंजना नेताम को बैठाकर कांकेर शहर की ओर जा रहे था। शहर पहुंचे ही थे कि घड़ी चौक के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 ईएल 6209 के चालक अपनी वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाकर बाइक सवार दमति को रौंद दिया। करीब बीस मीटर तक बाइक ट्रक में फंसकर घसीटते चली गई। बाइक चालक के पैर में गंभीर चोटें हैं।

खबर मिलते ही कोतवाली प्रभारी दीवान व यातायात प्रभारी केजू राम रावत अपनी टीम के साथ पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए कोमल देव शासकीय अस्पताल में भर्ती के लिए भेज दिया। वहीं, यातायात को बहाल करने में जुटे रहे। इधर, बुरी तरह से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा कि घायल महिला गर्भवती है। वहीं घायल युवक का कलक्टर बंगला में वाहन चालक के पद पर पदस्थ होने की बात कही जा रही है।

कुछ लोग पैसा बिनने में दिखे व्यस्त:- प्रत्यक्षदक्षियों के मुताबिक अचानक टक्कर होने की आवाज आने के बाद लोगों की नजर वाहन पर पड़ी तो बाइक सवार के पास थैला में नोटों का बंडल रखा हुआ था, जिसे गिरते देख कुछ लोग पैसा बिनने में लगे रहे। वहीं, थैला से भरे रुपए को पुलिस के पास सुपूर्द किया गया है।

लगातार बढ़ रही दुर्घटना:- दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात की टीम लगातार स्कूल, कालेज के साथ ग्रामीण अंचलों में लोगों को वाहन चलाने, नियमों का पालन करने सहित अन्य जानकारी विस्तार पूर्वक दे रही है। इसके बाद भी लोग अपनी वाहनों की गति को कम नहीं कर रहे है । शहर के कुछ दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र जगहों पर विशेष चिन्हाकिंत कर यातायात संकेत लगाने के बाद भी बाइक चालक, चार पहिया सहित भारी वाहन के चालक नियमों को दरकिनार कर रहे है, इसके चलते दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो