scriptये बैंक अधिकारी भी नहीं पहचान सका फ्रॉड मेल, बन गया लाखों की ऑनलाइन ठगी का शिकार… | bank officer trapped in online fraud in kanker chhattisgarh | Patrika News

ये बैंक अधिकारी भी नहीं पहचान सका फ्रॉड मेल, बन गया लाखों की ऑनलाइन ठगी का शिकार…

locationकांकेरPublished: Aug 02, 2018 02:49:27 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

अब तक आनलाइन ठगी का शिकार केवल आम और अशिक्षित लोग ही होते आए हैं। पर अब बैंक कर्मी भी इसके नहीं बच पा रहे।

online fraud

ये बैंक अधिकारी भी नहीं पहचान सका फ्रॉड मेल, बन गया लाखों की ऑनलाइन ठगी का शिकार…

पखांजूर. अब तक आनलाइन ठगी का शिकार केवल आम और अशिक्षित लोग ही होते आए हैं। पर अब बैंक कर्मी भी इसके नहीं बच पा रहे। पखांजूर में एक प्रतिष्ठित बैंक में पदस्थ एक कर्मी भी आनलाइन ठगी का शिकार हो गया। पहले तो ठगों ने प्यार से पैसे वसूले और एक बार पैसे देने के बाद धमका और डरा कर पैसे वसूल लिए। पीडि़त अपने ही हाथों दो दिन के भीतर ही पैसे ठगों के खाते में जमा करा दिया। पीडि़त को जब तक बात समझ में आई उन्हें ठगों में एक बड़ी रकम का चूना लगा चुके थे। पीडि़त ने अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर पखांजूर थाने में ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो