scriptBhanupratappur by-election : 256 polling parties left with EVM machine | भानुप्रतापपुर उपचुनाव : 50 बसों से 256 पोलिंग पार्टिंयां ईवीएम मशीन के साथ हुए रवाना, कल होगा मतदान | Patrika News

भानुप्रतापपुर उपचुनाव : 50 बसों से 256 पोलिंग पार्टिंयां ईवीएम मशीन के साथ हुए रवाना, कल होगा मतदान

locationकांकेरPublished: Dec 04, 2022 12:51:36 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

Bhanupratappur by-election : 256 पोलिंग पार्टियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए 50 बसों को लगाया गया है। 10 छोटे वाहनों में 34 अतिरिक्त पोलिंग पार्टिंयों को तैनात किया है। उपचुनाव के लिए मतदान कल 5 दिसंबर को होगा

bhanupra.jpg
भानुप्रतापपुर उपचुनाव
कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए रविवार को पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा के बीच भानुप्रतापदेव कॉलेज से दोपहर में रवाना कर दिया गया। 256 पोलिंग पार्टियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए 50 बसों को लगाया गया है। 10 छोटे वाहनों में 34 अतिरिक्त पोलिंग पार्टिंयों को तैनात किया है। उपचुनाव के लिए मतदान कल 5 दिसंबर को होगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.