scriptBhanupratappur by election: helicopter may use for peaceful polling | भानुप्रतापपुर उपचुनाव: शांति पूर्ण मतदान के लिए प्रशासन अलर्ट, जरूरत पड़ी तो हेलीकॉप्टर का होगा इस्तेमाल | Patrika News

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: शांति पूर्ण मतदान के लिए प्रशासन अलर्ट, जरूरत पड़ी तो हेलीकॉप्टर का होगा इस्तेमाल

locationकांकेरPublished: Dec 04, 2022 07:18:45 pm

Submitted by:

CG Desk

Bhanupratappur By Election: उप निर्वाचन के लिए 5 दिसम्बर को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान संपन्न कराया जाएगा। भानुप्रतापपुर विधानसभा के उप निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Helicopter File Photo
Helicopter (File Photo)

Bhanupratappur By Election: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए रविवार को पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा के बीच भानुप्रतापदेव कॉलेज से दोपहर में रवाना कर दिया गया। 256 पोलिंग पार्टियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए 50 बसों को लगाया गया है। 10 छोटे वाहनों में 34 अतिरिक्त पोलिंग पार्टिंयों को तैनात किया है। उपचुनाव के लिए मतदान कल 5 दिसंबर को होगा। वहीं नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से हेलीकाप्टरों का इंतजाम किया गया है। जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जाएगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.