
CG Road News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के परलकोट कोयलीबेड़ा ब्लाक अंतर्गत जय श्रीनगर पीव्ही 43 में मजधार में लटका सी.सी. सड़क का मरमत कार्य से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। ग्रामीण जनपद पंचायत में सरपंच सचिव के विरुद्ध शिकायत करने वाले है। ज्ञात हो की पीव्ही 43 जय श्रीनगर में सी.सी. सड़क मरमत कार्य के लिए 15 वे वित्त आयोग से एक लाख पचास हजार की राशि ग्राम सभा में प्रस्तावित किया गया था।
सड़क अटल चौक से सुख ढाली के घर तक बनाना था जिस पर पंचायत के सरपंच सचिव ने तत्काल 15 वे वित्तेयोग से 75 हजार निकाल ली। अब सी.सी. सड़क बीच मजधार में पिछले 3 महीने से लटका पड़ा हैं। ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही हैं।
ग्रामीणों ने कहा विकास कार्य के नाम पर पंचायत में शासकीय कार्य को लेकर पैसे का बंदरबाट किया जा रहा हैं। गांव के सरपंच और सचिव ने ग्रामसभा में रूचि दिखाई मगर राशी अहरण कर 3 महीने से कोई खोज खबर नहीं हैं। जब भी सड़क को मरमत करने की बात कहते हैं आज-कल बोलकर टाल देते हैं। इसी तरह गांव के भीतर लाखों रुपए की लागत से बन रहे आंगनबाड़ी का निर्माण कर बीच में छोड़ दिया।
नैनिहाल अन्य भवन व जर्जर स्थिति में बैठने को मजबूर हैं। जल्द से जल्द सड़क का मरमत कार्य शुरू नहीं किया तो जनपद सी.ई.ओ. से सचिव की शिकायत करेंगे। इस संबध में सचिव जयदेव कुमार जय श्रीनगर पीव्ही 43 ने कहा जल्दी सड़क का कार्य चालू करवाता हूँ। सरपंच की रूचि कम लग रहा था मगर ग्रामीणों की हित के लिए सड़क बनाना जरुरी हैं। 2-3 दिन के अन्दर चालू करवाया जायेगा।
Updated on:
05 Jan 2025 05:17 pm
Published on:
05 Jan 2025 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
