scriptChhattisgarh Election: अंतागढ़, भानुप्रतापपुर व पखांजूर में ईवीएम वीवीपैड भेजा गया | Chhattisgarh Election Live:Voting machine send to kanker assembly area | Patrika News
कांकेर

Chhattisgarh Election: अंतागढ़, भानुप्रतापपुर व पखांजूर में ईवीएम वीवीपैड भेजा गया

संबंधित क्षेत्र के मतदान दलों को मतदान सामग्री एवं इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का वितरण किया जाएगा।

कांकेरNov 11, 2018 / 03:42 pm

Deepak Sahu

election news

Chhattisgarh Election: अंतागढ़, भानुप्रतापपुर व पखांजूर में ईवीएम वीवीपैड भेजा गया

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शासकीय भानुप्रतापदेव महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम से भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ एवं पखांजूर के स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों एवं वीवीपैट को विधानसभा निर्वाचन के लिए भेजा गया। वहां से संबंधित क्षेत्र के मतदान दलों को मतदान सामग्री एवं इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का वितरण किया जाएगा।

शासकीय भानुप्रतापदेव महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम से अंतागढ़ के लिए 136 बैलेट यूनिट, 136 कंट्रोल यूनिट एवं 139 वीवीपैट को शिफ्ट किया गया। इसी प्रकार पखांजूर के लिए 146 कंट्रोल यूनिट एवं 146 बैलेट यूनिट और 145 वीवीपैट को शिफ्ट किया गया। भानुप्रतापपुर के लिए 183 बैलेट यूनिट एवं 185 कंट्रोल यूनिट तथा 185 वीवीपैट को कड़ी सुरक्षा में भेजा गया। संबंधित क्षेत्र के मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को वहां से निर्वाचन सामग्री एवं इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का वितरण किया जाएगा।

शासकीय भानुप्रतापदेव महाविद्यालय कांकेर से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ एवं पखांजूर के लिए भेजते समय कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रानू साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अंतागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिर्टर्निंग ऑफिसर ऋचा प्रकाश चौधरी और ईवीएम प्रभारी चेतन चन्द्राकर उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो