scriptछत्तीसगढ़ के इन जिलों में महिला वोटर्स बदल सकती है समीकरण, जानिए कैसे | Chhattisgarh Election: Number of women voters is high in this district | Patrika News

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में महिला वोटर्स बदल सकती है समीकरण, जानिए कैसे

locationकांकेरPublished: Nov 09, 2018 02:52:59 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

उत्तर बस्तर कांकेर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भानुप्रतापपुर एवं कांकेर मेंं महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है।

women voters

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में महिला वोटर्स बदल सकती है समीकरण, जानिए कैसे

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में 12 नवंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रानू साहू ने जिले के सभी मतदाताओं से उक्त दिवस को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक वयस्क नागरिक को मताधिकार प्राप्त है, सभी मतदाता मतदान दिवस को निर्धारित समय में मतदान केंद्र में उपस्थित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेें।

कांकेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत 225 मतदान केंद्र तथा एक लाख 70 हजार 316 मतदाता है। इनमें 82 हजार 650 पुरुष मतदाता एवं 87 हजार 664 महिला मतदाता हैं। इनके द्वारा विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा। उत्तर बस्तर कांकेर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भानुप्रतापपुर एवं कांकेर मेंं महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है।

भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन पश्चात उत्तर बस्तर कांकेर जिले के अतिसंवेदनशील 25 मतदान केंद्रों को अन्य मतदान केन्द्रों में शिफ्ट किया गया है। इनमें अंतागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 15 मतदान केंद्र एवं भानुप्रतापपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 9 मतदान केंद्र तथा कांकेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र शामिल है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। जिले के सभी मतदान दलों के अधिकारी कर्मचारियों को तृतीय एवं अंतिम प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो