कांकेर

हथियार लूटने नक्सलियों ने जवानों को जंगल में बनाया निशाना, IED समेत विस्फोटक सामग्री बरामद

Chhattisgarh Naxal Attack: पुलिस – माओवादी मुठभेड़, आईईडी समेत विस्फोटक सामग्री बरामद

कांकेरOct 25, 2019 / 08:17 pm

CG Desk

हथियार लूटने नक्सलियों ने जवानों को जंगल में बनाया निशाना, IED समेत विस्फोटक सामग्री बरामद

कांकेर . छत्तीसगढ़ में नक्सली बड़े वारदात को अंजाम देने के ताक में बैठे हुए है। प्रदेश में उपचुनाव संपन्न हो चुके हैं। गुरुवार को कांकेर के बडग़ांव थाना क्षेत्र के ग्राम मरकाचुआ व उरपांजूर के बीच को पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में आईईडी सहित विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है।

दुष्कर्म पीडि़ता के पिता ने रेप के आरोपी का दिया साथ, जानिए क्यों

उप पुलिस अधीक्षक अमृत कुजूर ने बताया कि बीएसएफ 175वीं वाहिनी की सीओबी मण्डागांव, बड़ेझारकट्टा, कोदापाखा, बीएसएफ 157 वी वाहिनीं की सीओबी महला, परतापुर, बीएसएफ 82 वीं वाहिनीं की सीओबी चारगांव से बीएसएफ और डीईएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग पर रवाना हुई थी। 24 अक्टूबर को दोपहर करीब 12.15 बजे 175वीं वाहिनी बीएसएफ की टीम पर मरकाचुआ व उरपांजुर के मध्य जंगल में पूर्व से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देखकर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग की गई।

दीपावली से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम ने PM मोदी को लिखा पत्र, किसानों को लेकर की ये बड़ी मांग

पुलिस पार्टी ने भी जवाबी फायरिंग की। इस बीच माओवादी जंगल की ओर भाग गए। मुठभेड़ स्थल का सर्चिंग करने पर कुकर आईईडी, बिजली वायर 4 बंडल, 4 डेटोनेटर, 6 रिमोट कंट्रोल, 1 कुल्हाड़ी, 4 चाकू सहित पिट्टू बैग, बर्तन, दवाइयां, राशन सामग्री व भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी का सामान बरामद किया गया।

अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में बना तगड़ा सिस्टम, मौसम विभाग का अलर्ट, इतने दिनों तक होगी भारी बारिश

Click & Read More Chhattisgarh News.

पार्षद टिकट के लिए नेताओं के घरों में ड्रामा चालू, खुद तो दावेदार हैं ही, भाई और पत्नी को भी लगाया कतार में
फर्जी नर्सिंग कॉलेज खोलकर 45 हजार में बांट रहा था MBBS, BAMS और B Pharma की डिग्री, ऐसे हुआ खुलासा

खुशखबरी: Bhilai Steel Plant में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास से लेकर IIT वाले कर कते है आवेदन

Home / Kanker / हथियार लूटने नक्सलियों ने जवानों को जंगल में बनाया निशाना, IED समेत विस्फोटक सामग्री बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.