scriptलॉकडाउन में निकलने पर सख्ती, बाइक से बेवजह घूमने वालों का काटा गया 2600 रुपए का चालन और कराइ उठक-बैठक | CoronaVirus: Police beat and fine Rs 2600 Kanker Chhattisgarh | Patrika News

लॉकडाउन में निकलने पर सख्ती, बाइक से बेवजह घूमने वालों का काटा गया 2600 रुपए का चालन और कराइ उठक-बैठक

locationकांकेरPublished: Mar 27, 2020 04:35:04 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

लॉकडाउन के ऐलान के बावजूद बेवजह दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहनों से आवागमन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्यवाही का बेवजह न घुमने की नसीहत देकर छोड़ दिया ।

लॉकडाउन में निकलने पर सख्ती, बाइक से बेवजह घूमने वालों का काटा गया 2600 रुपए का चालन और कराइ उठक-बैठक

लॉकडाउन में निकलने पर सख्ती, बाइक से बेवजह घूमने वालों का काटा गया 2600 रुपए का चालन और कराइ उठक-बैठक

कांकेर. केंद्र सरकार के 24 मार्च रात 12 बजे से लॉकडाउन के ऐलान के बावजूद बेवजह दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहनों से आवागमन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्यवाही का बेवजह न घुमने की नसीहत देकर छोड़ दिया ।

थाना प्रभारी अजय साहू ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने 24 मार्च को रात 12 बजे लॉकडाउन का ऐलान किया है । जिसका शक्ति से पालन करने का दिशा निर्देश भी जाती किया गया है, ताकि वायरस न फैलें लेकिन कुछ लोग इसका उल्लंघन कर सरेआम सड़क पर आवागमन करते दिकाही दे रहे है ।

इसलिए पुलिस जांच उपरांत बेवजह सड़क पर घुमने वाले बाइक सवार, कार सवार 13 लोगों पर चालानी कारवाई कर 2600 का चालन काटा गया है । साथ ही बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ दंडात्मक कारवाई चालान व उठक-बैठक, उनके ऊपर पोस्टर लगाकर समझाइश दे रही है ।

इस अभियान में एएसआई नारायण सिंह ठाकुर, दुष्यंत दीवान, प्रधान आरक्षक सोमेश्वर कुंवर एवं थाना स्टाफ के अन्य आरक्षक उपस्थित थे ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो