scriptCorruption in the name of installing solar street lights Kanker news | सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर हुई लाखों की गड़बड़ी, खानापूर्ति कर राशि डकार गए जिम्मेदार | Patrika News

सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर हुई लाखों की गड़बड़ी, खानापूर्ति कर राशि डकार गए जिम्मेदार

locationकांकेरPublished: Feb 23, 2023 02:20:06 pm

Submitted by:

CG Desk

Kanker Curruption Case: गांव के गली मोहल्ले को सौर ऊर्जा के जरिए रोशन करने के लिए सरकार ने गांवों में सोलर लाइटें लगाने का निर्णय लिया लेकिन यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगे है। लाइटों में घटिया किस्म के सामान लगाए जा रहे हैं।

सोलर स्ट्रीट लाइट
सोलर स्ट्रीट लाइट फ़ाइल फोटो
Kanker Curruption Case: गांव के गली मोहल्ले को सौर ऊर्जा के जरिए रोशन करने के लिए सरकार ने गांवों में सोलर लाइटें लगाने का निर्णय लिया लेकिन यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगे है। लाइटों में घटिया किस्म के सामान लगाए जा रहे हैं। लाइट कुछ घंटे जलाने के बाद बंद हो जाती हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.