सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर हुई लाखों की गड़बड़ी, खानापूर्ति कर राशि डकार गए जिम्मेदार
कांकेरPublished: Feb 23, 2023 02:20:06 pm
Kanker Curruption Case: गांव के गली मोहल्ले को सौर ऊर्जा के जरिए रोशन करने के लिए सरकार ने गांवों में सोलर लाइटें लगाने का निर्णय लिया लेकिन यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगे है। लाइटों में घटिया किस्म के सामान लगाए जा रहे हैं।


सोलर स्ट्रीट लाइट फ़ाइल फोटो
Kanker Curruption Case: गांव के गली मोहल्ले को सौर ऊर्जा के जरिए रोशन करने के लिए सरकार ने गांवों में सोलर लाइटें लगाने का निर्णय लिया लेकिन यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगे है। लाइटों में घटिया किस्म के सामान लगाए जा रहे हैं। लाइट कुछ घंटे जलाने के बाद बंद हो जाती हैं।