scriptवोटरों को जागरूक करने बाजार में किया गया वीवीपैट का प्रदर्शन | EVM and VVPAT machine awareness by Government for voters in CG | Patrika News

वोटरों को जागरूक करने बाजार में किया गया वीवीपैट का प्रदर्शन

locationकांकेरPublished: Sep 18, 2018 03:30:00 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

मतदान केंद्रों हाटबाजारों में इसके आलावा स्वीप रथ भी घुमाया जा रहा है जिसके माध्यम से मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया में जुडऩे जागरूक किया जा रहा है।

cgnews

वोटरों को जागरूक करने बाजार में किया गया वीवीपैट का प्रदर्शन

भानुप्रतापपुर. कलक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशानुसार प्रेमलता मंडावी अनुविभागीय अधिकारी (रा) के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने एवं नयी ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीन से मतदाताओं को परिचित कराने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हाटकर्रा एवं भानुप्रतापपुर के मेन चौक एवं बाजार में बासकुण्ड के मतदान केंद्र में वोटिंग मशीन एवं वीवीपेड मशीन का प्रदर्शन किया।

मास्टर ट्रेनर्स टीएस. ठाकुर, नुमेश सोनी और अरविंद डोंगरें ने भानुप्रतापपुर में तथा मनोज चौहान और अविनाश सिंह ने हाटकर्रा और बांसकुंड में प्रदर्शन किया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईव्हीएम की कार्यप्रणाली के बारे में मतदाताओं को जानकारी प्रदान की गई। ईव्हीएम प्रदर्शन का यह कार्यक्रम आगामी 29 सितंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान अनुविभाग के तहत आने वाले सभी मतदान केंद्रों पर ईव्हीएम एवं स्वीप रथ का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान मतदाताओं में काफी उत्सुकता दिखी क्योंकि इस बार छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपेट मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है और प्रत्येक मतदाता अपना वोट डालने के बाद अपने मत का पता लगा सकते हैं, उसका मत सही गया है या नहीं। मतदाताओ ने उत्सुकता से इस प्रक्रिया को सीखा।

भानुप्रतापपुर के मतदान केंद्रों हाटबाजारों में इसके आलावा स्वीप रथ भी घुमाया जा रहा है जिसके माध्यम से मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया में जुडऩे जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येेक मतदाता अपने मतदान करने के तुरंत बाद सात सेकंड तक मशीन में परची में यह देख सकता कि उसका वोट उसी उम्मीदवार को गया है, जिसको उसने वोट किया है। इस मशीन की प्रक्रिया से परिचित होने के लिए स्वीप के अंतर्गत होने वाला प्रदर्शन मतदाताओं के लिए नया होगा। आज के प्रदर्शन में आनंद राम नेताम तहसीलदार और निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर, मास्टर ट्रेनर टीएस. ठाकुर, अरविंद डोंगरे, मनोज चौहान, अविनाश श्रीवास्तव, नुमेश सोनी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो