scriptहरियाली पर्व पर किसानों ने अच्छी फसल के लिए की पूजा-अर्चना, मांगी सुख – समृद्धि | farmers do worship in hareli festival in kanker chhattisgarh | Patrika News

हरियाली पर्व पर किसानों ने अच्छी फसल के लिए की पूजा-अर्चना, मांगी सुख – समृद्धि

locationकांकेरPublished: Aug 13, 2018 12:07:39 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

छत्तीसगढ़ में किसानों ने हरेली पर्व पर शनिवार को कृषि औजारों की पूजा-अर्चना कर अच्छी फसल की कामना की।

hareli

हरियाली पर्व पर किसानों ने अच्छी फसल के लिए की पूजा-अर्चना, मांगी सुख – समृद्धि

कांकेर/सरोना. छत्तीसगढ़ में किसानों ने हरेली पर्व पर शनिवार को कृषि औजारों की पूजा-अर्चना कर अच्छी फसल की कामना की।गांव वालों ने क्षेत्रों में गेड़ी दौड़ व विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुई।इस दिन किसान नए फसल में उगने वाली भांजी, कुटकी और कुछ अन्य फसल को ईष्टदेव को अर्पण कर खाना शुरू करते हैं। किसानों ने यह त्यौहार गांव के शीतला मंदिर में मत्था टेककर सुख-समृद्धि के लिए किया।हरियाली पर्व को लेकर अंचल के सभी गांवों में उत्साह देखा गया।युवक-युवतियां, महिला व पुरुष टोली बनाकर एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए। अंचल में हरियाली का पर्व अमावस्या पर धूमधाम से मनाई गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो