दो बच्चों को लेकर पहुंची थी मादा भालू
कांकेर शहर के ग्रीन पाम लान में सोमवार को शादी कार्यक्रम था। पंडाल देखकर उसकी भव्यता का अंदाजा भी लगाया जा सकता है। शादी की पार्टी के लिए भोजन बना तो उसकी खुशबू जंगल तक पहुंच गई। फिर क्या था, मादा भालू ने पीठ पर अपने दो बच्चों को लादा और निकल पड़ी दावत उड़ाने। गनीमत रही कि जब तक वह कार्यक्रम में पहुंची, दूल्हा-दुल्हन आगे की रस्म के लिए स्टेज छोड़ चुके थे। वही शादी में आए ज्यादातर मेहमान खाना खाकर घर चले गए थे। वहां सिर्फ मैरिज पैलेस के कर्मचारी बचे थे।
कांकेर शहर के ग्रीन पाम लान में सोमवार को शादी कार्यक्रम था। पंडाल देखकर उसकी भव्यता का अंदाजा भी लगाया जा सकता है। शादी की पार्टी के लिए भोजन बना तो उसकी खुशबू जंगल तक पहुंच गई। फिर क्या था, मादा भालू ने पीठ पर अपने दो बच्चों को लादा और निकल पड़ी दावत उड़ाने। गनीमत रही कि जब तक वह कार्यक्रम में पहुंची, दूल्हा-दुल्हन आगे की रस्म के लिए स्टेज छोड़ चुके थे। वही शादी में आए ज्यादातर मेहमान खाना खाकर घर चले गए थे। वहां सिर्फ मैरिज पैलेस के कर्मचारी बचे थे।

मादा भालू के दो बच्चों के साथ शादी समारोह में पहुंचने का वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रहा है। मैरिज पैलेस के कर्मचारियों ने देर रात पार्टी में पहुंची मादा भालू और उसके दो बच्चों को स्टेज पर देखकर उसका वीडियो बनाया और फोटो भी खींचा। उन्होंने इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ वाट्सअप पर शेयर किया। जिसके बाद मादा भालू का यह मजेदार वीडियो और फोटो सोशल मीडियो में वायरल हो गया है।