scriptशार्ट सर्किट से चार दुकानों में लगी आग से लाखों का सामान हुआ खाक | fire on shops due to short circuit in kanker chhattisgarh | Patrika News

शार्ट सर्किट से चार दुकानों में लगी आग से लाखों का सामान हुआ खाक

locationकांकेरPublished: Sep 14, 2018 02:39:50 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने से दुकाने पूरी से खाक हो गयी।

cg news

शार्ट सर्किट से लगी चार दुकानों में लगी आग से लाखों का सामान हुआ खाक

चारामा. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने से दुकाने पूरी से खाक हो गयी। देना बैंक के बाजू वाले मनोज टेलरिंग व क्लाथ स्टोर्स सहित अन्य चार दुकानों में 12 सितम्बर की रात करीब 9.30 बजे अचानक आग लग गई। इससे पहले कि लोग कुछ कर पाते आग ने विकराल रूप लेते हुए दुकान में स्थित सामान धू-धू कर जलने लगी। नगर पंचायत में अग्निशमन वाहन न होने के चलते कांकेर भानुप्रतापपुर में काल करते रहे। अलबत्ता वहां से इन वाहनों के घटना स्थल पहुंचते तक पूरी तरह से दुकान खाक हो चुकी थी। आगजनी की घटना का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अग्निशमन वाहन नहीं:- नगर का दुर्भाग्य है कि इतने बड़े नगर पंचायत में अग्निशमन वाहन नहीं है। जबकि यहां सदर लाइन स्थित कई बड़े बड़े प्रतिष्ठान हंै, जहां ब्लॉक के लोग खरीदारी करते हैं। कल जहां घटना घटी वह देना बैंक के ठीक बाजू में है। लोगों ने नगर पंचायत के ड्रायवर को बुलाया फिर तत्काल पानी टेंकर मंगाकर आग बुझाने प्रयास किया। घटना स्थल पर इसकी खबर लगते ही चारामा तहसीलदार एचएन. खुंटे, कांकेर एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर, एसडीओपी आकाश मरकाम थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे, नरेशचंद्र दीवान थाना प्रभारी कांकेर, तहसीलदार कांकेर टीपी. साहू आदि अधिकारी दलबल के साथ स्थल पर पहुंच गए। आग बुझाने का तात्कालिक कोई प्रबंध नहीं होने के चलते आम लोगों के साथ मिल कर बाल्टियों से आग बुझाते मोर्चा संभालते नजर आए।
लाखों की क्षति का आंकलन :- आगजनी से प्रभावित दुकानदारों में मनोज टेलरिंग एवं क्लाथ शॉप के संचालक शंकर देवांगन एवं एमन देवांगन ने बताया कि उनके दुकान में कुल पांच ब्लाक है, जिसमें रखे साड़ी, शुट, पेंट शर्ट, अंडर गारमेंट, फर्नीचर मशीन आदि जो करीब 45 लाख के सामान थे, पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इसी तरह इसी काम्पलेक्स से जुड़े अमित देवांगन के रेडीमेड शॉप में कुल चार लाख के सामानों की क्षति हुई है। इलेक्ट्रानिक कांटा शॉप के संचालक योगेश देवांगन ने बताया कि उनके दुकान में करीब 90 हजार के सामानों की क्षति हुई है। टेली जीएसटी आफिस के संचालक के मुताबिक एक लाख का सामान व कमलेश रजक के बीमा कार्यालय के स्टेशनरी व फाइल कम्प्यूटर, प्रिंटर मिलाकर करीब पचास हजार की क्षति का अनुमान जताया है।
टेंकर के पानी से आग पर पाया काबू:- रात करीब 9.30 बजे की घटना बताई जा रही है। पानी टेंकर मंगाकर आग बुझाने में लोगों को सफलता मिली। इस दौरान प्रमुख रूप से पुनम चोपड़ा, प्रवीण बाड़मेरा, यासिन नुरानी, संदीप बोस, धमेन्द्र कुंजाम, अमजद खान, फिरोज खान, राजू सोनी, कैलाश कठोलिया, उत्तम साहू, बंटी सबनानी सहित सैकड़ों की संख्या में नगरवासी मौके पर आग बुझाने में डटे रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो