scriptतेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले फड़ मुशियों को मिलेगा लाभ, सरकार दे रही नि:शुल्क साइकिल | Government give free cycle to tendupatta collector | Patrika News

तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले फड़ मुशियों को मिलेगा लाभ, सरकार दे रही नि:शुल्क साइकिल

locationकांकेरPublished: May 02, 2018 12:24:28 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में लगे फड़ मुंशियों को अब साइकिल की सौगात मिलने वाली है।

cg news

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में लगे फड़ मुंशियों को अब साइकिल की सौगात मिलने वाली है। प्रदेश भर में करीब 10 हजार 279 फड़ मुंशियों को साइकिल प्रदाय करने के लिए शासन ने निर्णय लिया है।

इसमें से जिले के 1241 फड़ मुशियों को साइकिल वितरण में लाभ मिलेगा। सीएसआईडीसी की दर पर इन साइकिलों की खरीदी का प्रस्ताव बन चुका है। एक माह के अंदर वितरण किया जाएगा।

लघु वनोपज के प्राथमिक समितियों के अधीन काम करने वाले फंड मुंशियों में साइकिल वितरण की जानकारी होने पर काफी खुशी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो