scriptगुप्त नवरात्री: 3 जुलाई से शुरू होगी मां शक्ति की आराधना, जाने पूजा विधि और इसके महत्त्व | Gupt Navratri started from July 3, Know the importance and puja vidhi | Patrika News

गुप्त नवरात्री: 3 जुलाई से शुरू होगी मां शक्ति की आराधना, जाने पूजा विधि और इसके महत्त्व

locationकांकेरPublished: Jul 01, 2019 06:43:34 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

इस बार गुप्त नवरात्री (Gupt Navratri) 3 जुलाई से शुरू होकर 10 जुलाई तक रहेगी। जाने इसके महत्त्व :

gupt navratri

गुप्त नवरात्री: 3 जुलाई से शुरू होगी मां शक्ति की आराधना, जाने पूजा विधि और महत्त्व

कांकेर. हम सभी जाने है की साल में नवरात्र (Navratri) के दो त्यौहार होते है। लेकिन ऐसा नहीं है। हिंदू मान्यताओं में 4 नवरात्र का जिक्र है। शारदीय और चैत्र नवरात्र से हम सभी वाकिफ हैं लेकिन दो अन्य नवरात्र भी हैं जिन्हें गुप्त (Gupt Navratri) कहा गया है। पहला गुप्त नवरात्र माघ महीने के शुक्ल पक्ष में जबकि दूसरा आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष में होता है।इस बार गुप्त नवरात्री 3 जुलाई से शुरू होकर 10 जुलाई तक रहेगी।

gupt navratri

पूरी होती है मनोकामना
[typography_font:14pt;” >माना जाता है की अगर कोई साधक गुप्त नवरात्री में काल में मां दुर्गा की पूरी श्रद्धा के साथ 9 दिनों तक आराधना करता है तो माता प्रसन्न होकर सभी मनोकामना पूरी कर देती है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो