scriptचावल और पैसों की हो रही हेराफेरी, छात्रावास अधीक्षक भर रहे है अपनी जेबें | hostel superintendents are filling their pockets by students money | Patrika News

चावल और पैसों की हो रही हेराफेरी, छात्रावास अधीक्षक भर रहे है अपनी जेबें

locationकांकेरPublished: Apr 15, 2018 01:30:12 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

छात्रावास आश्रमों पदस्थ अधीक्षक पूरे माह चावल को बेंचकर और शिष्यावृत्ति को निकालकर खा जाते हैं।

rice scam

दुर्गूकोंदल. अधिकांश कक्षाओं की परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह और अप्रैल के प्रथम सप्ताह में खत्म हो जाती है। परीक्षा संपन्न होते ही बच्चे घर चले जाते हैं। पर छात्रावास आश्रमों पदस्थ अधीक्षक पूरे माह चावल को बेंचकर और शिष्यावृत्ति को निकालकर खा जाते हैं। चावल और शिष्यावृति राशि हजम करने का खेल अधिकारी और अधीक्षिकों की साठगांठ से हर साल चलता है।

जो हर साल अपैल माह में बीईओ, मंडल संयोजक और आश्रम छात्रवास अधीक्षक अधीक्षिका के द्वारा शिष्यावृति और चावल को गबन करने की मामले को उजागर कर रही है। इसी तरह दुर्गूकोंदल विकासखंड के आश्रम छात्रावास के बच्चे तीज त्यौहार, शीतकालीन में अवकाश पर घर जाते हैं और छुटियां खत्म होने पर चार पांच दिनों मे लौटते हैं, ऐसे छात्र छात्राओं के अनुपस्थित दिनों के चावल और शिष्यावृति राशि भी उपस्थिति दिखाकर अधीक्षक अधीक्षिका खा जाते हैं, जो जांच का विषय है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो