पुलिस के अनुसार ग्राम चांदीपुर निवासी हरिमंडल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बहन लिपिका टिकेदार दूसरे नम्बर की बहन है। जिसकी पहली शादी गोंडाहुर में शंकर के साथ हुई थी जिसकी एक बेटी है। शादी के चार साल बाद किसी विवाद के चलते शंकर ने उसकी बहन को छोड़ दिया। उसके बाद उसकी बहन अपनी बेटी के साथ उसके घर आ गई। दो तीन साल बाद ग्राम चांदीपुर निवासी जीवानंद टीकेदार के साथ जान पहचान होने के कारण दोनों ने शादी कर लिया, जिसके बाद वह अपनी बेटी के साथ जीवानंद के साथ जीवन यापन करने लगी।
एक जुलाई को सुबह गांव का युवक शुभाष ढाली घर आकर बताया कि अपनी दीदी के घर जाकर देख उसके साथ क्या हो गया है। यह सूनकर अकेले ही दीदी के घर जाकर देखा तो जीजा बाहर में खड़ा था जिसने उसे देखकर बोला कि तेरी दीदी को काटकर फेंक दिया हूं। डर के कारण वह वहां से भाग कर अपने बडे़ भाई के पास गया और जाकर घटना की जानकारी दी। उसके बाद दोनों दीदी के घर पहुंचे, तब तक जीजा मौके सेे फरार हो गया था। अंदर जाकर देखे तो रसोई कमरा में उसकी दीदी लिपिका खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके शरीर में कई स्थानों पर गहरी चोट थी।
शौच से आने पर विवाद
पुलिस के अनुसार मृतिका की बेटी मिस्टी ने बताया कि एक जुलाई को सुबह उसकी मां लिपिका शौच के लिए जंगल की तरफ गई थी। करीब 6.30 बजे जब वह घर लौटी तो उसके पिता जीवानंद उससे कहने लगा कि शौच से आने में इतना देर क्यों हो गया, किसके साथ बातचीत कर रही थी, दिनभर मोबाइल में बात करती रहती है , यह कहते हुए झगड़ा करने लगा। तब उसकी बेटी मोबाइल से वीडियो बनाने लगी, जिससे वह आवेश में आ गया और वीडियो बनाती हो कहते हुए उसे मारने के लिए टंगिया उठाया तो बीच बचाव करने के लिए उसकी मां सामने आई तो गुस्सा में आकर उसने उसके गले व गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी की तलाश में जूटी पुलिस
पखांजूर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि 1 जुलाई को सुबह पति-पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस मृत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।