scriptजन्माष्टमी पर अगर आप करेंगे इस विधि से श्रीकृष्ण की पूजा तो जल्द पूरी होगी सारी मनोकामना | Janmashtami 2018: shrre krishna special story puja vidhi and muhurat | Patrika News

जन्माष्टमी पर अगर आप करेंगे इस विधि से श्रीकृष्ण की पूजा तो जल्द पूरी होगी सारी मनोकामना

locationकांकेरPublished: Sep 02, 2018 01:20:01 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण की इस विधि से पूजा करने पूरी होगी सारी मनोकामना

Janmashtami news

जन्माष्टमी पर अगर आप इस विधि से करेंगे श्रीकृष्ण की पूजा तो जल्द पूरी होगी सारी मनोकामना

कांकेर. पिछले तीन साल की तरह इस बार भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दो दिन मनेगी। कृष्ण जन्माष्टमी रविवार रात को अष्टमी तिथि रोहणी नक्षत्र और वृषभ लग्न रहेगा। ऐसे में इसी दिन रात 12 बजे मनाना श्रेष्ठ है, लेकिन वैष्णव संप्रदाय के लोग सूर्य उदय की तिथि को मानते हैं।

भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्री कृष्ण का जन्म भारत सहित दुनिया भर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार कृष्ण जन्माष्टमी पर ठीक वैसा ही संयोग बना है, जैसा द्वापर युग में बना था। इस संयोग को कृष्ण जयंती योग के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा संयोग कई वर्षों में बनता है और इसका आध्यात्मिक जगत में बड़ा महत्व है। ऐसे में जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण पूजन और व्रत रखना बहुत ही शुभ माना जाता है।

Janmashtami news

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो