कांकेरPublished: Dec 25, 2022 12:08:41 pm
CG Desk
Jawan shot the head constable: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना को सुनकर आपका भी दिल दहल जाएगा। यहां एक CAF जवान ने प्रधान आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी।
Jawan shot the head constable: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना को सुनकर आपका भी दिल दहल जाएगा। यहां एक CAF जवान ने प्रधान आरक्षक की गोली मारकर हत्या(Jawan shot the head constable) कर दी। आरोपी जवान ने एक और आरक्षक पर भी फायरिंग कर दी। उसने भागकर अपनी जान बचाई।