scriptलोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 7068 दिव्यांग मतदाता करेंगे मतदान | Lok Sabha CG 2019: 7068 Handicapped voters will vote in | Patrika News
कांकेर

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 7068 दिव्यांग मतदाता करेंगे मतदान

संसदीय लोकसभा क्षेत्र कांकेर में आने वाले धमतरी, बालोद, कोंडागांव और कांकेर के 7 हजार 68 दिव्यांग मतदाता 18 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ( Kanker Lok Sabha Election 2019)

कांकेरApr 16, 2019 / 01:44 pm

Bhawna Chaudhary

lok sabha election

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 7068 दिव्यांग मतदाता करेंगे मतदान

कांकेर. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को होना है। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीट पर मतदान होगा। संसदीय लोकसभा क्षेत्र कांकेर में आने वाले धमतरी, बालोद, कोंडागांव और कांकेर के 7 हजार 68 दिव्यांग मतदाता 18 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ( Kanker Lok Sabha Election 2019)

कांकेर लोकसभा क्षेत्र दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाता 1036, अस्थिबाधित दिव्यांग मतदाता 5222, मुखबधिर दिव्यांग मतदाता 735 और अन्य दिव्यांग मतदाता 75 हैं। धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में दृष्टिबाधित मतदाता 118, अस्थि बाधित मतदाता 662 और मुखबधिर मतदाता 193 हैं। अन्तागढ़ में दृष्टिबाधित मतदाता 38, अस्थि बाधित मतदाता 231, मुखबधिर मतदाता 16 और अन्य दिव्यांग 13 मतदाता है। भानु क्षेत्र में दृष्टिबाधित मतदाता 98, अस्थि बाधित मतदाता 577, मुखबधिर मतदाता 88 हैं। चुनाव में 7068 दिव्यांग मतदाता पने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Home / Kanker / लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 7068 दिव्यांग मतदाता करेंगे मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो