scriptलोकसभा चुनाव: हर विस क्षेत्र में बनेगा पांच-पांच महिला संगवारी मतदान केंद्र | Lok Sabha CG 2019: five women's Sangwari polling centers VIS area | Patrika News

लोकसभा चुनाव: हर विस क्षेत्र में बनेगा पांच-पांच महिला संगवारी मतदान केंद्र

locationकांकेरPublished: Mar 22, 2019 11:43:40 am

Submitted by:

Deepak Sahu

लोकसभा चुनाव में इस बार हर विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच महिला संगवारी मतदान केंद्र तैयार होगा।

lok sabha election

लोकसभा चुनाव: हर विस क्षेत्र में बनेगा पांच-पांच महिला संगवारी मतदान केंद्र

कांकेर. लोकसभा चुनाव में इस बार हर विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच महिला संगवारी मतदान केंद्र तैयार होगा। इसी तरह से पांच-पांच आदर्श मतदान केंद्र और एक-एक दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया जाएगा।

निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार संगवारी मतदान केंद्र पर सिर्फ महिला कर्मचारी मतदान कराएंगी। नगरीय क्षेत्र में तीन-तीन और ग्रामीण क्षेत्र में दो-दो संगवारी मतदान केंद्र बनाया जाएगा। अंतागढ़ विधानसभ क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के दो मतदान केंद्र-20 हरिहरपुर पीवी-13 और 43 सोहगांव-ख, 174 पोडग़ांव, नगरीय क्षेत्र में 51-पखांजूर(रा) ड. उदयगर, 179-अंतागढ़ तीन को महिला संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। भानुप्रतापपुर के तीन ग्रामीण क्षेत्र ५५-खुटगावं, 101 नारायणपुर, 244 लखनपुरी दो, नगरीय क्षेत्र 86 भानुप्रतापपुर 7 और 193-चारामा एक को संगवारी केंद्र में चयन किया गया है।

कांकेर विस क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में पडऱीपानी-48, सुरही-158 और नगरीय क्षेत्र शीतलापारा-56, कंकालिनपारा-61 और नरहरपुर-141 को संगवारी क्रेद बनाया जाएगा। इसी तरह से अंतागढ़ में आदर्श मतदान केंद्रों में ग्रामीण क्षेत्र में छोटेकापसी-ग-29, बांदे-क-65, बोंदानार 151 और नगरीय क्षेत्र में पखांजूर-2-48, अंतागढ़-177 को आदर्श केंद्र बनाया गया है। भानुप्रतापपुर ग्रामीण क्षेत्र में कर्रामाड़-५७, केंवटी-108, माहुद-145 और नगरीय क्षेत्र भनुप्रतापपुर-८२ एवं चारामा चार-१९६ को आदर्श मदतान केंद्र बनाया गया है। कांकेर विस ग्रामीण क्षेत्र कोकपुर-७४, डुमाली-113, सरोना-199 और नगरीय क्षेत्र अन्नपूर्णापारा एवं नरहरपुर-१४० को आदर्श केंद्र बनाया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो