script

मोबाइल चार्ज करते समय अगर आप भी ये गलती करते है तो पढ़ें यह खबर, यहां युवक ने गंवाई जान

locationकांकेरPublished: Sep 09, 2019 01:05:40 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

स्मार्टफोन के इस दौर में हर किसी के पास एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन देखे जा सकते हैं। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसी जरुरी बातें बताते हैं, जो आपको मोबाइल चार्ज करते समय ध्यान रखने की जरुरत होती है।

मोबाइल चार्ज करते समय अगर आप भी ये गलती करते है तो पढ़ें यह खबर, यहां युवक ने गंवाई जान

मोबाइल चार्ज करते समय अगर आप भी ये गलती करते है तो पढ़ें यह खबर, यहां युवक ने गंवाई जान

कांकेर. स्मार्टफोन के इस दौर में हर किसी के पास एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन देखे जा सकते हैं। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसी जरुरी बातें बताते हैं, जो आपको मोबाइल चार्ज करते समय ध्यान रखने की जरुरत होती है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मोबाइल चार्ज करते समय ऐसी गलती कर दी कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ गई।

मोबाइल चार्ज करते समय अगर आप भी ये गलती करते है तो पढ़ें यह खबर, यहां युवक ने गंवाई जान

मिली जानकारी के अनुसार पीव्ही 64 निवासी संजय मंडल ने थाना में सूचना दिया कि ग्राम के युवक तपन विश्वास 40 वर्ष पिता सुनिल विश्वास 7 सितम्बर को करीब 9.30 बजे अपने मोबाइल चार्जिंग पर लगा कर रखा था। चार्जिंग पुरा होने के बाद जब वह मोबाइल निकालने के लिए गया तो मोबाइल चार्जर से उसे जोरदार करंट लगा और वह बेहोश होकर नीचे जमीन पर गिर गया।

उसके बेहोश होने की सूचना मिलते ही उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । युवक की मौत मोबाइल चार्जर के करंट लगने हुई है इसकी खबर गांव में फैलते ही लोगों मे सनसनी फैल गई है। लोगों ने कहा कि मोबाइल चार्जर में इतना बड़ा हादसा हो जाना कहीं न कहीं लापरवाही को दर्शाता है।

वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार पानी गिर रहा है, जिससे दिवारों पर सिपेज आने लगा है, हो सकता है कि वह बिजली के संपर्क में आ गया हो और उसे करंट लगा हो। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। वहीं पुलिस घटना के बाद मर्ग कायम कर मृत शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है ।

ट्रेंडिंग वीडियो