scriptBJP में मची लूट, हर विभाग में करोड़ों का घोटाला : MLA शंकर | MLA Shankar says Looted in BJP crores scams in every department | Patrika News
कांकेर

BJP में मची लूट, हर विभाग में करोड़ों का घोटाला : MLA शंकर

भाजपा सरकार में लूट मची है। हर विभाग में करोड़ों का घोटाला हो रहा है। मत्स्य विभाग में तो अंधेरगर्दी मची है।

कांकेरAug 29, 2017 / 06:54 pm

चंदू निर्मलकर

Kanker news
कांकेर. तालाब खनन के नाम पर करोड़ों का घपला सामने आने पर मत्स्य पालन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दलाल भी अफसरों के साथ बचाव का तानाबाना बून रहे हैं। सोमवार को पखांजूर एवं नरहरपुर में बड़े पैमाने पर तालाब खनन में गड़बड़ी की फाइलों में सुधार करने के लिए दिनभर अफसरों ने मंथन किया। सूत्रों की माने तो तालाब खनन में कुछ सफेदपोशों ने भी लाखों रुपए की अनियमितता की है।
शामतरा निवासी प्यारी नेताम ने बताया कि सोमवार को सुबह से ही दलाल समझौता कराने के लिए दबाव बना रहे हैं। बार-बार फोन कर बता रहे कि पूरी राशि मिल जाएगी। उन्होंने पत्रिका को बताया कि डेढ़ लाख रुपए के चेक पर राजाराम सिन्हा और श्रीनंद द्विवेदी ने हस्ताक्षर कराकर ले लिया है। मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों से फोन पर तालाब खनन के दौरान बात कराया था। अभी तक मात्र ५४ घंटे जेसीबी मशीन तालाब में चली है। बारिश होने के बाद भी तालाब में पानी नहीं रूक रहा है। जबकि विभाग की ओर से मिला डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए हैं। पीडि़त ने बताया कि अभी मात्र ५४ हजार रुपए का काम कराया गया है। नेताम ने आरोप लगाया कि अफसरों की आड़ में राजाराम एवं श्रीनंद ऐसी गड़बड़ी की है। विभाग की संलिपतता के चलते गरीबों को लूटा जा रहा है। अभी तक तालाब खनन की मॉनिटरिंग नहीं हुई है। दोनों ने मिली राशि को निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि पूरी राशि नहीं मिली तो पुलिस में अपराध दर्ज कराने के बाद अदालत तक जाऊंगा।
नरहरपुर ब्लॉक में बिना इस्टीमेट बनाए तालाब खोदवाने वाले दलालों में मचा हड़कंप, सोमवार को दिनभर अफसरों के साथ मिलकर बचाव करने तानाबाना किए तैयार, करोड़ों का घपला

भाजपा सरकार में लूट मची है। हर विभाग में करोड़ों का घोटाला हो रहा है। मत्स्य विभाग में तो अंधेरगर्दी मची है। हितग्राहियों को मालून नहीं और बिना इस्टीमेट तालाब खोदा जा रहा है। इस मामले को संचालनालय से
जांच के लिए पत्र लिखुंगा।
शंकर धु्रवा, विधायक कांकेर

Home / Kanker / BJP में मची लूट, हर विभाग में करोड़ों का घोटाला : MLA शंकर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो