scriptnaxal Terror : Burnt 7 vehicles engaged in road construction | नक्सलियों ने मचाया उत्पात, सड़क निर्माण में लगे 7 वाहनों को फूंका, मजदूरों को बंधक बनाकर लूट ले गए मोबाइल | Patrika News

नक्सलियों ने मचाया उत्पात, सड़क निर्माण में लगे 7 वाहनों को फूंका, मजदूरों को बंधक बनाकर लूट ले गए मोबाइल

locationकांकेरPublished: Jun 07, 2023 12:43:50 pm

CG Naxal terror : घटना की पुष्टि करते हुए पखांजूर एसडीओपी रवि कुजूर ने बताया कि सीताराम क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर दो सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है।

naxal_terror.jpg
कांकेर. CG Naxal terror : नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के ग्राम सितरम के आसपास सड़क निर्माण कार्य में लगे 7 वाहनों को फूंक दिया। (Chhattisgarh News) आगजनी में 3 ट्रक, 2 पोकलेन, एक रोलर, एक पानी टैंकर है। घटना की पुष्टि करते हुए पखांजूर एसडीओपी रवि कुजूर ने बताया कि सीताराम क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर दो सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.