नहीं थम रहा आगजनी का सिलसिला, नक्सलियों ने फिर लगाए तेन्दूपत्तों के फड़ों में आग, हुआ लाखों का नुक्सान
कांकेरPublished: Jun 01, 2023 05:14:23 pm
CG News : बड़गांव थाना से महज 100 मीटर दूर हथियार बंद नक्सलियों के इस तांडव से मजदूरों के साथ क्षेत्र में दहशत है।


नहीं थम रहा आगजनी का सिलसिला, नक्सलियों ने फिर लगाए तेन्दूपत्तों के फड़ों में आग, हुआ लाखों का नुक्सान
CG News Update : एक ही रात आगजनी की घटना से ठेकेदार को करीब 16 लाख रुपए के नुकसान होने की बात कही जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बड़गांव थाना से करीब 100 मीटर दूरी पर तेंदूपत्ता फड़ बनाया गया है।