कांकेर

सार्वजनिक जगहों पर नहीं है अग्निशमन का कोई इंतजाम, आग लगने पर हो सकता है भारी नुकसान

यहां के किसी भी संस्थान में अग्निशमन का कोई प्रबंध नहीं है। सबकुछ भगवान भरोसे है। हमारा उद्देश्य आपको डराना नहीं बल्कि होशियार करना है।

कांकेरApr 29, 2019 / 04:22 pm

Anjalee Singh

सार्वजनिक जगहों पर नहीं है अग्निशमन का कोई इंतजाम, आग लगने पर हो सकता है भारी नुकसान

शशिकांत ओझा@कांकेर. ऐसा शायद ही कोई हो जिसका स्कूल, अस्पताल, होटल व रेस्टोरेंट में आना जाना या उससे कोई न कोई संबंध न हो। यदि आप कांकेर जिले में हैं और आपका इनका इनसे संबंध है और आप सतर्क रहिए। आपको कभी भी किसी बड़ी अनहोनी की सूचना मिल सकती है। कारण कि यहां के किसी भी संस्थान में अग्निशमन का कोई प्रबंध नहीं है। सबकुछ भगवान भरोसे है। हमारा उद्देश्य आपको डराना नहीं बल्कि होशियार करना है।

नियमों को देखे तो स्कूल, अस्पताल, होटल व रेस्टोरेंट एवं शासकीय दफ्तरों में आगजनी से बचाने के लिए फायर इन्टीगेटर लगाया जाना अनिवार्य है। जो यहां लगाया नहीं जा रहा है। संस्थानों में दिखावे के लिए कहीं एकाध बाल्टी बालू तो कहीं एक दो छोटे-छोटे संयंत्र रख दिए गए हैं। फायर इन्टीगेटर लगाने की अनिवार्यता को पालन कराने में जिला प्रशासन भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।

आलम यह है कि कहीं भी कोई दुघर्टना हो तो उसका बड़ा खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है। बात कांकेर की करें तो यहां के जिला अस्पताल सहित किसी भी चिकित्सालय में, बड़े शिक्षण संस्थानों में तथा होटलों व रेस्टोरेंटों में फायर इन्टीगेटर नाम की कोई चीज है ही नहीं। नपा के सीएमओ सौरभ तिवारी ने कहा कि सभी बड़े संस्थानों को बार-बार समझाइश दी जा रही है। बावजूद इसके प्रति लोग गंभीर नहीं हो रहे हैं। किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकी है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

 

Home / Kanker / सार्वजनिक जगहों पर नहीं है अग्निशमन का कोई इंतजाम, आग लगने पर हो सकता है भारी नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.