script2 साल से स्कूल का हैण्डपम्प पड़ा है खराब, पीने के पानी के लिए बच्चों को हो रही परेशानी | no hand pump for water in this school in kanker chhattisgarh | Patrika News

2 साल से स्कूल का हैण्डपम्प पड़ा है खराब, पीने के पानी के लिए बच्चों को हो रही परेशानी

locationकांकेरPublished: Aug 12, 2018 12:32:57 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

जिले में आज भी ऐसे स्कूल हैं जहां के बच्चे अनेक परेशानियों से जूझ रहे हैं।

school education

2 साल से स्कूल का हैण्डपम्प पड़ा है खराब, पीने के पानी के लिए बच्चों को हो रही परेशानी

कांकेर/श्यामनगर. छत्तीसगढ़ में एक तरफ शासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं।वही दूसरी ओर देखा जा रहा कि जिले में आज भी ऐसे स्कूल हैं जहां के बच्चे अनेक परेशानियों से जूझ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पखांजूर मुख्यालस से सटा गांव श्यामनगर पीव्ही 14 के माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला में देखने को मिला।जहां के बच्चे पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत उठा रहे हैं।

क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों की यहां की समस्या से अवगत कराया गया है उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। बावजूद इस ओर ध्यान नहीं देना ग्रामीणों के समझ से परे है, जिसके चलते ग्रामीणों ने मांग किया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से इस तरह की समस्या दूर नहीं हो रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो