scriptशिक्षक नहीं होने से बच्चों ने स्कूल में ही जड़ा ताला, बोले-शिक्षक की व्यवस्था करें | Not having teachers in school at kanker chhattisgarh | Patrika News

शिक्षक नहीं होने से बच्चों ने स्कूल में ही जड़ा ताला, बोले-शिक्षक की व्यवस्था करें

locationकांकेरPublished: Aug 29, 2018 05:21:57 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

शिक्षक की मांग को ले कर छात्रों ने शाला का बहिष्कार कर दिया

cg news

शिक्षक नहीं होने से बच्चों ने स्कूल में ही जड़ा ताला, बोले-शिक्षक की व्यवस्था करें

पखांजूर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शासकीय उच्च्तर माध्यमिक शाला के छात्रों ने विज्ञान, गणित और भौतिक के शिक्षक न होने के चलते मंगलवार को स्कूल गेट पर ताला जड़ स्कूल के सामने ही धरने पर बैठ गए। शाला विकास समिति सदस्य, पालको और छात्रों द्वारा अपने ही स्कूल में ताला लगाऐ जाने के बाद अधिकारी भी आज शाला पहुंचे और एक विषय के शिक्षक को संलग्न करने का आदेश दिया। इसके बाद भी बच्चे शिक्षक की मांग करते हुए अपना आंदोलन
जारी रखा।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में सोमवार को शिक्षक की मांग को ले कर छात्रों ने शाला का बहिष्कार कर दिया था। और आज तो शाला में ताला ही जड़ दिया। छात्रों, पालकों और शाला विकास समिति के सदस्यों द्वारा इस तहर शाला में ताला लगाऐ जाने के बाद शिक्षक भी इस वर्षा में स्कूल से बाहर छाता लगा घूमते रहे। वहीं छात्रों ने भी स्कूल के बाहर झिल्ली लगा धरना शुरू कर दिया। स्कूल में तालाबंदी की जानकारी जब अधिकारियों को लगी तो करीब 12 बजे के आस पास खंड शिक्षाधिकारी देवकुमार शील हांकेर पहुंचे और बच्चों को स्कूल का ताला खोलने और अपनी हड़ताल समाप्त करने को कहते हुए उन्हें जानकारी दी की जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर द्वारा कापसी में पदस्थ भौतिक के शिक्षक शशांक दास को इस शाला में संलग्न कर दिया गया है।
संलग्न शिक्षक द्वारा भौतिक तथा गणित की पढ़ाई कराई जाएगी तथा इस शाला में पदस्थ रसायन के शिक्षक विज्ञान की पढ़ाई कराएंगे जिससे उनकी समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। पर पालक शाला विकास समिति के सदस्य तथा छात्र इन तीनों विषय के शिक्षक पदस्थ करने की मांग पर अड़े रहे और हड़ताल समाप्त न करते हुए स्कूल से ताला खोलने से ही मना कर दिया। घंटे भर अधिकारी छात्रों को अपनी बात समझाते रहे पर छात्र टस से मस नहीं हुए जिसके बाद अधिकारी भी बैरंग लौट आए।
विगत वर्ष इस शाला में इन विषयों के लिए विद्या मितान पदस्थ थे पर इस शिक्षा सत्र में अब तक इस शाला में विद्या मितान की पदस्थापना नहीं हुई है। इन विषय के शिक्षक न हो पाने के कारण अब तक इन विषयों की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है। अर्से से शाला के प्राचार्य, शाला विकास समिति के सदस्यों द्वारा इन विषयों के शिक्षकों की पदस्थापना की मांग प्रशासन के अधिकारियों से की जाती रही है पर अब तक शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गई। समिति के सदस्यों को उम्मीद थी की विद्या मितानों की जब पदस्थापना होगी तो इस शाला में भी विद्या मितान पदस्थ होंगे पर क्षेत्र के लगभग सभी शालाओं में विद्या मितान पदस्थ हो चुके हैं पर इस शाला में जब एक भी विद्या मितान पदस्थ नहीं हुआ तो पालकों और छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा जिसके बाद सभी ने शाला बहिस्कार करते हुए आज शाला में ताला ही लगा दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो