scriptPlaster of school roof peeled off, children studying like this Kanker | स्कूल छत की प्लास्टर उखड़ी, टिन शेड के नीचे बच्चे कर रहे पढ़ाई | Patrika News

स्कूल छत की प्लास्टर उखड़ी, टिन शेड के नीचे बच्चे कर रहे पढ़ाई

locationकांकेरPublished: Oct 18, 2023 03:39:45 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Kanker News: एक ओर सरकार नि:शुल्क शिक्षा, पुस्तक सहित अन्य सुविधा देने की बात कहती है, तो वहीं दूसरी ओर कांकेर जिले के विकासखंड कोयलीबेड़ा के ऐसे कई स्कूल है, जो पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।

Plaster of school roof peeled off, children studying like this Kanker
स्कूल छत की प्लास्टर उखड़ी, टिन शेड के नीचे बच्चे कर रहे पढ़ाई
पखांजूर। Chhattisgarh News: एक ओर सरकार नि:शुल्क शिक्षा, पुस्तक सहित अन्य सुविधा देने की बात कहती है, तो वहीं दूसरी ओर कांकेर जिले के विकासखंड कोयलीबेड़ा के ऐसे कई स्कूल है, जो पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इसमें एक प्राथमिक शाला भवन ग्राम पीव्ही 24 का है। भवन के अभाव में विद्यार्थी शाला परिसर में लगी टीन शेड के नीचे व खुले में बैठकर पढा़ई कर रहे है। ग्रामीणों के मुताबिक छात्र-छात्राओं को एक वर्ष से नियमित रूप से टीन शेड के नीचे ही पढ़ाया जा रहा है। विकासखंड कोयलीबेड़ा में जर्जर स्कूलों की समस्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.