scriptनवजात के साथ पकड़ी गई एक लाख की महिला नक्सली, पांच दिन पहले दिया था बच्ची को जन्म | Police arrest women maoist with new born baby in Kanker | Patrika News

नवजात के साथ पकड़ी गई एक लाख की महिला नक्सली, पांच दिन पहले दिया था बच्ची को जन्म

locationकांकेरPublished: May 16, 2019 09:44:24 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर जिले (Kanker District) में पुलिस (Police) को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। कांकेर जिले (Kanker District) की पुलिस ने एक लाख की इनामी महिला माओवादी (Women Maoist) को गिरफ्तार कर लिया है। महिला माओवादी (Women Maoist) सुनीता (Sunita) उर्फ हुंगी कट्टम को बुधवार को पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव ने मीडिया के सामने पेश किया। सुनीता एक घर में मिली थी, जहां उसने पांच दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था।

women Maoist

नवजात के साथ पकड़ी गई एक लाख की महिला नक्सली, पांच दिन पहले दिया था बच्ची को जन्म

कांकेर. कांकेर (Kanker) जिले के कोयलीबेड़ा थाने के चिलपस गांव में सर्चिंग के दौरान पकड़ी गई एक लाख रुपए की इनामी महिला माओवादी (Women Maoist) सुनीता उर्फ हुंगी कट्टम को बुधवार को पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव ने मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में उन्होंने बताया कि 12 मई को सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान यह महिला माओवादी (Women Maoist) पुलिस के हत्थे चढ़ी थी।
उन्होंने बताया कि सुनीता एक घर में मिली थी, जहां उसने पांच दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था। सुनीता की बच्ची को कोयलीबेड़ा अस्पताल में कुछ दिन इलाज कराने के बाद अब जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक है। पुलिस अधीक्षक ने महिला माओवादी (Women Maoist) को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी की है।
सुकमा (Sukma) की रहने वाली है सुनीता: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुनीता सुकमा जिले (Sukma District) के चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम की निवासी है। यह 2014 से बासागुड़ा LOS के साथ जुड़ी थी। 2015 में इसे बस्तर से कांकेर डिवीजन (Kanker Division) क्षेत्र में कुएमारी एलओएस में बतौर सदस्य कार्य कर रही थी। 11 मार्च 2018 को ताड़ोकी थाना के मसपुर जंगल में पुलिस माओवादी मुठभेड़ (Police Maoist Attack) की घटना में शामिल थी। इस घटना में BSF के असिस्टेंट कमांडेंट गजेंद्र सिंह और आरक्षक अमरेश कुमार शहीद हो गए थे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो