scriptशराब की तस्करी कर रहे गिरोह को पुलिस ने एेसे दबोचा, 120 पेटी बरामद | Police caught 120 boxex of liquor in Kanker Chhattisgarh | Patrika News

शराब की तस्करी कर रहे गिरोह को पुलिस ने एेसे दबोचा, 120 पेटी बरामद

locationकांकेरPublished: Sep 20, 2018 02:27:38 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

पुलिस चौकी दुधावा के अंर्तगत पकड़ी गई, करीब 10 लीटर शराब एवं माकड़ी स्थित लट्टी ढाबा में पकड़ी गई

liquor smuggling

शराब की तस्करी कर रहे गिरोह को पुलिस ने एेसे दबोचा, 120 पेटी बरामद

कांकेर/चारामा. कांकेर जिले में लगातार मध्य प्रदेश से शराब की तस्करी होने व अवैध शराब की बिक्री पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव द्वारा क्राइम ब्रांच कांकेर को शराब तस्करी रोकने एवं आरोपी को पकडऩे निर्देशित किया गया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आकाश मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम अभिषेक झा, डीएसपी अमृत कुजूर के पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रांत सोन के हमराह क्राइम ब्रांच की टीम लगातार अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रख रही थी। गत कुछ दिनों पूर्व पुलिस चौकी दुधावा के अंर्तगत पकड़ी गई, करीब 10 लीटर शराब एवं माकड़ी स्थित लट्टी ढाबा में पकड़ी गई।

साढ़े चार लीटर शराब में मध्य प्रदेश के शराब होने की पुष्टि होने से क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई और शासकीय शराब दुकानों के पूर्व ठेकों में चल रही शराब के दौरान कोचियों एवं सप्लायरों के उपर नजर रखी गई। कोचियों के आसपास लगाए गए मुखबिरों से जानकारी लेने के दौरान शराब तस्करी में 3-4 लोग संदेह के दायरे में आ गए थे। जिनमें से टाटानगर झारखंड के रहने वाले युवक थे। उक्त चारों में से दो लोग अचानक से कहीं बाहर जाने एवं जिन वाहन का वे उपयोग करते हैं, वह भी नहीं होने की सूचना मिलने पर साइबर सेल उक्त लोगों के लोकेशन की जानकारी ली।

liquor smuggling

थाना प्रभारी चारामा पुरुषोत्तम कुर्रे व थाना स्टॉफ एवं क्राइम ब्रांच द्वारा टीम गठित कर संदेह के आधार पर चारामा, नरहरपुर, दुधावा, कोरर, कांकेर में पुलिस स्टॉफ तैनात किया गया। कांकेर जिले में प्रवेश होने वाले रास्तों पर टीम तैनात की गई। दो टीमों को राजनांदगांव, गुंडरदेही में भी तैनात किया गया था। इस दौरान गुंडरदेही टीम द्वारा जानकारी दी गई कि संदेही वाहन गुंडरदेही से धमतरी की ओर निकला है।

क्राइम ब्रांच कांकेर एवं चारामा की टीम नाकेबंदी कर चारामा से कोरर मार्ग व चारामा से कांकेर मार्ग पर तैनात थे। इस दौरान रात्रि को करीब 8.30 बजे से 9 बजे के बीच कोरर चौक में वाहन क्रमांक सीजी 12डी 7350 मारूति जेन में सुधीर भारती (30) निवासी शांति नगर कांकेर व नसीद मंडावी (28) निवासी डोमाहर्रा कोरर से 500 नग पौवा अंग्रेजी गोवा शराब का क्वाटर, जो 10 पेटी में था एवं कोरर चौक के आगे राहुल मांझी (25) व विकास राय (27) दोनों निवासी टाटानगर जमशेदपुर के वाहन 407 क्रमांक सीजी 05-1368 से 5500 नग पौवा अंग्रेजी गोवा शराब का क्वाटर जो 110 पेटी में था।

दोनों वाहनों से कुल 120 पेटी 6 हजार नग क्वाटर में 1080 लीटर शराब की कुल कीमत 5 लाख 40 हजार रुपए की गोवा विस्की शराब को पकड़ा गया एवं चारों आरोपियों द्वारा मध्यप्रदेश से शराब तस्करी करना एवं अलग-अलग जगह के कोचियों को सप्लाई करने के लिए लाना बताया गया। चारों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट 34-2 के तहत कार्रवाई किया गया।

इस कार्रवाई के दौरान क्राइम ब्रांच प्रभारी कांकेर विक्रांत सोन, साइबर सेल प्रभारी होमचंद नागरची, थाना प्रभारी चारामा पुरुषोत्तम कुर्रे, एएसआई भुजबल साहू, एएसआई मनोज जैन, प्रधान आरक्षक अर्जुन मरकाम, प्रेमसिंह, ओमप्रकाश, शक्ति सिंह, सचिन शोरी, यशवंत नेताम, श्रवण साहू, इमामुद्दीन कुरैशी, बिशेश्वर, देवनारायण, अमर, सुकदेव, चरण दास, गोपाल, बीरबल, सतीश, शंकर खुटे आदि थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो