scriptसर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों में हुई मुठभेड़, गोला-बारुद समेत बरामद हुए ये सामान | Police Naxal encounter in Kanker Chhattisgarh | Patrika News

सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों में हुई मुठभेड़, गोला-बारुद समेत बरामद हुए ये सामान

locationकांकेरPublished: Mar 24, 2020 10:10:34 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

सर्चिंग के दौरान ग्राम छिंदखडक़ के पास जंगल पहाड़ी एवं ग्राम पर्रेदोड़ो की पहाड़ी में पुलिस-नक्सलियों में मुठभेड़ हुई (Police Naxal encounter) । मुठभेड़ (Encounter)में एसटीएफ टीम को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग गए।

naxal news

सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों में हुई मुठभेड़, गोला-बारुद समेत बरामद हुए ये सामान

Pकांकेर. नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत ग्राम पर्रेदोड़ो, छिंदखडक़, तिरियारपानी, कट्टीपानी, रावस, आमापानी की ओर नक्सल गस्त सर्चिंग पर पुलिस रवाना हुई थी। गस्त सर्चिंग के दौरान ग्राम छिंदखडक़ के पास जंगल पहाड़ी एवं ग्राम पर्रेदोड़ो की पहाड़ी में पुलिस-नक्सलियों में मुठभेड़ (Police Naxal encounter) हुई। मुठभेड़ में एसटीएफ टीम को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग गए।

मुठभेड़ पश्चात् मुठभेड़ स्थल का घेराबंदी कर बारीकी से सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छोड़े गए प्रेशर कुकर बम करीब 2.5 किग्रा, वजनी 2 नग, बिजली वायर, 303 के जिंदा राउंड 1 नग, इंसास के जिंदा राउंड 1 नग, एसएलआर का खाली खोखा 6 नग, माओवादी वर्दी एक जोड़ी, पि_ु बैग 7 नग, नक्सली साहित्य व भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। नक्सलियों के विरुद्ध थाना कांकेर में अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

यह सर्चिंग अभियान विवेकानंद सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, टीआर. पैकरा उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज, रजनीश शर्मा उप पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ बघेरा दुर्ग, केएल.धु्रव पुलिस अधीक्षक, राजेश कुकरेजा पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बघेरा दुर्ग के निर्देशन, कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, वायपी. सिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) भानुप्रतापपुर, अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान एवं आकाश मरकाम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के पर्यवेक्षण में विषेष नक्सल अभियान चलाया गया।

एसटीएफ (ब्रेवो-01) की टीम में बैगाराम एपीसी, कमलेश मिश्रा एपीसी के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने सर्चिंग किया। तीन दिन पहले सर्चिंग टीम ग्राम चिचगांव, टाहकनटोला, पुसागांव, तुमसनार, डुवाल, एटेगांव की ओर निकली थी। ग्राम उसेली एवं अडेंग़ा के मध्य पहाड़ी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Police Naxal encounter) हुई। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल प्रेशर कुकर बम२ नग, एसएलआर के जिंदा राउण्ड २८ नग मिला था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो